Last Updated:
Opinion: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने वनडे गंवाया लेकिन टी20 2-1 से जीती, 5 मैचों की सीरीज में बारिश ने दो मैच रद्द कराए.गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की रणनीति में किए बदलाव की वजह से सीरीज में पिछड़ने के बाद भी हमने जीत हासिल की.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म हो चुका है और इसका अंत भारतीय टीम की जीत के साथ हुआ. वनडे सीरीज में हारने वाली टीम इंडिया को टी20 में 2-1 से जीत मिली. 5 मैचों की सीरीज के सिर्फ 3 ही मैच का नतीजा निकल पाया. पहला और आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया. इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सही समय पर अपनी रणनीति में बदलाव किया वर्ना नतीजा कुछ और हो सकता था.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा मिला जुला रहा. वनडे में मेजबान ने जीत हासिल की तो हमने टी20 सीरीज अपने नाम की. हालांकि यह दौरा इतना आसान नहीं था. लगातार दो मैच हारने के बाद वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप से बचे. दूसरा टी20 मुकाबला हारकर पिछड़ने के बाद भी हमने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया में दोनों सीरीज हारने की जगह 1-1 की बराबरी करके लौटे.
सीरीज में जमकर हुआ प्रयोग
इस वक्त भारतीय टीम में क्या चल रहा है फैंस और क्रिकेट के जानकार को कुछ पता नहीं चल रहा. कोच गौतम गंभीर कब किस खिलाड़ी को बाहर बिठाएंगे और किसे लगातार मौके पर मौके देते जाएंगे किसी को नहीं पता. कौन सा खिलाड़ी किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा, ये सिर्फ कोच को ही पता होता है. अर्शदीप सिंह जैसा स्टार गेंदबाज बाहर बैठा रहा तो हर्षित राणा को रन लुटाने के बाद भी मौका दिया गया. हद तो तब हो गई जब उनको शिवम दुबे से पहले कोच और कप्तान ने बल्लेबाजी करने भेज दिया. दूसरे टी20 में ये हुआ था.
सही वक्त पर संभल गए गंभीर-सूर्या
पहला मैच बारिश के धुलने के बाद दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार के बाद कोच गंभीर ने कप्तान सूर्या के साथ मिलकर प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए और डैमेज कंट्रोल किया. हर्षित राणा आखिरकार बाहर गए और अर्शदीप सिंह की वापसी हुई. कुलदीप यादव की जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया. शुभमन गिल के लिए ओपनिंग से हटाए गए संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया. जितेश शर्मा ने उनकी जगह ली. खैर ये बदलाव काम आए और भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई.
आखिरी मैच बारिश ने धो डाला और भारत सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब हुआ. अर्शदीप सिंह ने अपनी उपयोगिता साबित की और शिवम दुबे पर भरोसा भी काम आया. हर्षित राणा अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उनको घरेलू क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है. इसी वजह से वो इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार वैसा खेल नहीं दिखा पा रहे जिसकी उम्मीद गौतम गंभीर करते हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें