Ranji Match: कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने नागालैंड पर पूरी तरह से पकड़ बना ली है. दो दिन के खेल के बाद यूपी ने पहली पारी में 535/6 का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की, जबकि जवाब में नागालैंड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 77 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी.
पहले दिन बल्लेबाजों का जलवा
पहले दिन यूपी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की. ओपनर माधव कौशिक और आर्यन जुयाल ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए नागालैंड के गेंदबाजों को थका दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक यूपी का स्कोर 301/1 था, जो दिखाता था कि टीम ने शुरू से ही मैच पर नियंत्रण बना लिया था.
दूसरे दिन यूपी की पारी का धमाका
दूसरे दिन यूपी ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 138.4 ओवर में 535/6 पर पारी घोषित की. टीम के बल्लेबाजों ने शतक पर शतक जमाए और दर्शकों को रोमांचक बल्लेबाजी देखने को मिली. माधव कौशिक ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 185 नाबाद रन (374 गेंदों पर) बनाए. वहीं, आर्यन जुयाल ने 18 चौके के साथ 140 रन की बेहतरीन पारी खेली.
8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम मावी ने एक शानदार पारी खेली. शिवम मावी ने तोबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने सिर्फ 87 गेंदों में 101 रन ठोके. उनकी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ शिवम मावी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार शतक जड़ा.
अभिषेक गोस्वामी ने 55 रन का योगदान दिया. यूपी के बल्लेबाजों ने धैर्य और आक्रामकता दोनों का बेहतरीन संतुलन दिखाया. नागालैंड के गेंदबाजों के पास उनके सामने कोई जवाब नहीं था.
नागालैंड की पारी लड़खड़ाई
पहली पारी में बड़े स्कोर के दबाव में उतरी नागालैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए लगातार विकेट झटके. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नागालैंड ने 26 ओवर में 77 रन पर चार विकेट खो दिए थे. डेगा निशचल ने 42 रन (69 गेंदों पर) बनाए, सेदेझाली रूपेरो ने 15 रन, हेम चेत्त्री ने 8 रन, जबकि चेतन बिस्ट 7 रन बनाकर आउट हुए।
यूपी की ओर से अंशुल कुशवाहा और शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी की और नागालैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया.
तीसरे दिन की उम्मीदें
अब मुकाबला पूरी तरह उत्तर प्रदेश के पक्ष में झुक चुका है. टीम को नागालैंड पर 458 रन की विशाल बढ़त हासिल है. तीसरे दिन यूपी के गेंदबाजों का लक्ष्य रहेगा कि नागालैंड को जल्द से जल्द आउट कर फॉलो-ऑन का मौका हासिल किया जाए, जबकि नागालैंड के लिए चुनौती होगी कि किसी तरह विकेट बचाकर मैच को लंबा खींचा जाए और पारी की हार से बचा जाए.