Last Updated:
Sagar News: पंकज जैन ने पांचवें प्रयास में MPPSC परीक्षा पास की है. उनका चयन सहकारिता विस्तार अधिकारी पद पर हुआ है. पंकज ने पहली से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर से की है. इसके बाद उन्होंने बंडा के ही महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और फिर सागर में आकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे.
सागर. ‘पानी पहाड़ से भी निकल सकता है, बस कोशिश करते रहनी चाहिए…’ यह कहावत मध्य प्रदेश के सागर के पंकज जैन पर एकदम सटीक बैठती है क्योंकि उन्होंने एक नहीं दो नहीं पूरे चार बार असफल होकर पांचवें प्रयास में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC Result 2023) की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया है. सागर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बंडा नगर के रहने वाले पंकज का चयन सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर हुआ है. रिजल्ट में नाम आते ही घर में खुशी का माहौल है. उन्होंने अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है और नगर का मान बढ़ाया है.
पंकज जैन के पिता पवन कुमार जैन ग्राम पंचायत सांदागिर में सचिव के पद पर पदस्थ हैं. माता गृहिणी हैं. पंकज ने सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन कीर्ति जैन को देते हुए कहा, ‘मेरी बहन ने शुरू से ही मेरा मार्गदर्शन किया और आगे बढ़ने की निरंतर प्रेरणा दी. असफलता मिलती थी, तो वह मुझे संबल प्रदान करती और कहती कि मेहनत करते रहो, यह बेकार नहीं जाती है. थोड़ा समय लग रहा है, इसलिए धैर्य और संयम बनाए रखो. इसी का नतीजा है कि आज वह इस पद पर चयनित हुए हैं.’
पंकज जैन ने पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर से की है. इसके बाद उन्होंने बंडा के ही महाविद्यालय से बीएससी की और फिर सागर शहर में आकर कंपटीशन की तैयारी करने लगे. वह प्रारंभिक परीक्षा तो पास कर लेते थे लेकिन मुख्य परीक्षा में असफल हो जाते थे. इसके बाद वह मुख्य परीक्षा की और अच्छे से तैयारी करने के लिए इंदौर गए, जहां कोचिंग का सहारा लिया. यहां उन्होंने आंसर राइटिंग पर खूब काम किया और जो सिलेबस था, उसका बार-बार रिवीजन करते रहे. मॉक टेस्ट भी दिए. उन्हें पांचवें अटेम्प्ट में यह सफलता मिली.
सफलता धैर्य मांगती है: पंकज जैन
पंकज ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से कहा कि जो छात्र एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वह ध्यान रखें कि सफलता धैर्य मांगती है और इसके लिए हमें लगातार प्रयास करने पड़ते हैं. एकदम फोकस रहते हुए तैयारी करें और जो सिलेबस है, उसको अच्छे से पढ़ें. सिलेबस के अनुसार ही नोट्स बनाएं और बार-बार रिवीजन करते रहें, तो निश्चित तौर पर आपको सफलता मिलेगी.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.