एसटीआर देनवा-बफर रेंज के डिप्टी रेंजर, 2 वनरक्षकों को हटाया: सुरक्षा श्रमिक से मोबाइल वापस लेकर की थी मारपीट, पहले भी सस्पेंड हो चुका डिप्टी रेजर – narmadapuram (hoshangabad) News

एसटीआर देनवा-बफर रेंज के डिप्टी रेंजर, 2 वनरक्षकों को हटाया:  सुरक्षा श्रमिक से मोबाइल वापस लेकर की थी मारपीट, पहले भी सस्पेंड हो चुका डिप्टी रेजर – narmadapuram (hoshangabad) News



सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के देनवा बफर इलाके में सुरक्षा श्रमिक से मारपीट करने के आरोप में डिप्टी रेंजर विष्णुकांत त्रिपाठी और दो वनरक्षकों को हटाने की कार्रवाई की गई है। एसटीआर डिप्टी डायरेक्टर ऋषभा नेताम ने डिप्टी रेंजर त्रिपाठी को चूरना रेंज के सुपलई स

.

31 अक्टूबर को पार्टी के दौरान हुआ विवाद

घटना 31 अक्टूबर की है। बताया जाता है कि डिप्टी रेंजर, दोनों वनरक्षक और श्रमिक प्रकाश यादव सीताडोंगरी में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान अधिकारियों ने प्रकाश से गश्ती मोबाइल वापस लेने की कोशिश की। प्रकाश को लगा कि उसे नौकरी से हटाया जा रहा है। इस पर कहासुनी बढ़ी और मारपीट हो गई। श्रमिक प्रकाश यादव ने इसकी शिकायत देलाखारी पुलिस चौकी में भी दर्ज कराई थी।

डिप्टी रेंजर पहले भी विवादों में

डिप्टी रेंजर विष्णुकांत त्रिपाठी पहले भी मारपीट और विवादों के मामलों में चर्चाओं में रहे हैं। जून माह में वनरक्षक से मारपीट के मामले में वह निलंबित भी हुए थे। बाद में उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे लेकर खुद को फिर से पद पर बहाल कराया और सीताडोगरी बीट में पदस्थ हुए। इसके बावजूद उन पर फिर से मारपीट का आरोप लगा है।

पुराना मामला—अवैध कटाई उजागर

जून में हुए झगड़े के दौरान अवैध कटाई का मामला भी सामने आया था। जांच में बड़ी संख्या में सागौन और सतकटा के पेड़ अवैध रूप से कटे मिले थे। उस मामले में एक कर्मचारी को निलंबित किया गया था, जबकि दूसरे को हटा दिया गया था, लेकिन अवैध कटाई से हुए नुकसान की अब तक कोई वसूली नहीं हो सकी है।



Source link