‘क्योंकि सांस भी कभी चलती थी’: दिल्‍ली एयर पॉल्‍यूशन के खिलाफ GenZ का प्रदर्शन; युवाओं ने फनी मीम्‍स से दर्ज किया विरोध

‘क्योंकि सांस भी कभी चलती थी’:  दिल्‍ली एयर पॉल्‍यूशन के खिलाफ GenZ का प्रदर्शन; युवाओं ने फनी मीम्‍स से दर्ज किया विरोध


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को लेकर युवाओं ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया। देर रात पुलिस ने उन्हें डिटेन किया। पुलिस के अनुसार, ‘प्रदर्शनकारियों से हमने कहा कि वो प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर जा सकते हैं। जब वो नहीं माने तो उन्हें डीटेन करना पड़ा ताकि सड़क पर व्यवस्था बनी रह सके।’

इस दौरान युवाओं ने हाथों में अपने-अपने मैसेज लिखे बैनर्स थामे हुए। ये बैनर्स अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इनमें कोई पॉपुलर मीम्स पर आधारित थे तो कुछ पॉपुलर फिल्मों के दृश्यों पर। ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्‍स की तस्‍वीरें देखिए…

———————–

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

क्रिकेटर ऋचा घोष बंगाल पुलिस की DSP बनीं:‘बंग भूषण’ से सम्मान भी मिला; 16 की उम्र में डेब्यू, 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ‘X’ फैक्‍टर कही जाने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में DSP यानी पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link