ग्वालियर में चलती कार के सनरूफ से बाहर निकले बच्चे: पुलिस ने कार मालिक और पैरेंट्स को लगाई फटकार; वीडियो आया सामने – Gwalior News

ग्वालियर में चलती कार के सनरूफ से बाहर निकले बच्चे:  पुलिस ने कार मालिक और पैरेंट्स को लगाई फटकार; वीडियो आया सामने – Gwalior News


कार के सनरूफ पर बच्चों को लापरवाही से सफर कराते हुए वीडियो वायरल।

ग्वालियर में सोमवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक कार के सनरूफ से बाहर निकलकर बच्चे बैठे हुए थे। कार काफी तेज गति में थी और चालक उसे लहरा भी रहा था। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिय

.

पुलिस ने कार मालिक और उसमें दिख रहे बच्चों के पेरेंट्स की जमकर क्लास ली। इसके बाद कार मालिक से 2 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सनरूफ आपकी सुविधा के लिए है, लेकिन बच्चों की जान को खतरे में डालने के लिए नहीं। यातायात पुलिस लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

कार का चालान दिखाते हुए कार मालिक।

ग्वालियर में पुलिस सड़क पर यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती से पेश आ रही है। लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और बिना रजिस्ट्रेशन-लाइसेंस के वाहन चालकों को पकड़ा जा रहा है और चालान वसूला जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि एक ही गलती में तीन बार पकड़े गए तो ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया की जाएगी।

इसी क्रम में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक लग्जरी सफेद कार के सनरूफ से बाहर निकलकर दो बच्चे बैठे थे। कार काफी तेज रफ्तार से दौड़ाई जा रही थी। यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया, क्योंकि उसमें कार की सनरूफ पर सफर कर रहे बच्चों की जान से साफ तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा था। वीडियो में कार का नंबर MH04 MA-9600 दिख रहा था, जिसे पुलिस ने ट्रेस किया और कार मालिक के दरवाजे पर जा पहुंची। पुलिस ने कार मालिक और बच्चे के पिता को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही तत्काल कार मालिक, जो बच्चों का ताऊ है, दो हजार रुपए का चालान कर जुर्माना भी वसूला।

एएसपी ट्रैफिक अनु बेनीवाल ने बताया-

QuoteImage

यातायात पुलिस लगातार यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उसी क्रम में यह कार के ‘सनरूफ’ एरिया पर बच्चों को लापरवाही से बैठाने और कार दौड़ाने पर कार्रवाई की गई है।

QuoteImage



Source link