Last Updated:
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए ट्रेड विंडो अभी खुला हुआ है. रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन के ट्रेड फिलहाल सुर्खियों में हैं. इसी बीच सीएसके की टीम ने गुजरात टाइटंस को भी एक बड़े ऑफर की पेशकश की, लेकिन बात नहीं बन पाई है. सीएसके गुजरात के वाशिंगटन सुंदर को ट्रेड करना चाहती थी.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की ट्रेडिंग को लेकर हलचल तेज हो गई है. एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रविंद्र जडेजा को संजू सैमसन के साथ ट्रेड करना चाहती है. सीएसके के एक ऑफिशियल ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में राजस्थान की ओर संजू के लिए जडेजा के साथ एक अन्य खिलाड़ी की मांग की गई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस डील का आधिकारिक होना अभी बाकी है.
वहीं इस डील के बीच सीएसके की टीम को गुजरात टाइटंस ने बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल सीएसके की टीम अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत करना चाहती है. पांच बार की चैंपियन टीम अगर जडेजा को ट्रेड करती है तो फिर उसके पास नाममात्र का स्पिन विकल्प रह जाएगा. ऐसे में सीएसके गुजरात टाइटंस से वाशिंगटन सुंदर का ट्रेड करना चाह रही थी.
गुजरात ने ठुकराया सीएसके का ऑफर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके की टीम ने अपने स्पिन बॉलिंग को मजबूत करने के लिए वाशिंगटन सुंदर को लाना चाह रही है. सुंदर को गुजरात की टीम ने ऑक्शन में 3.2 करोड़ में खरीदा था. इस तरह अगर सुंदर सीएसके में आते हैं तो फिर जडेजा का विकल्प बन जाएंगे, क्योंकि सीएसके में अब रविचंद्रन अश्विन भी नहीं हैं. उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया है.
वहीं वाशिंगटन सुंदर जिस तरह के फॉर्म में हैं उसे देखते हुए गुजरात टाइटंस बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि वह अपने इस ऑलराउंडर को ट्रेड करने जा रही है. सुंदर गुजरात टाइटंस की भविष्य की योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. पिछले सीजन में सुंदर ने गुजरात के लिए कुछ दमदार प्रदर्शन भी किए थे.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें