झाबुआ जिले के रामा विकासखंड के रोटला गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका हॉस्टल में छात्राओं को परोसे जा रहे भोजन की खराब गुणवत्ता का मामला सामने आया है। बच्चियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कई दिनों से खराब और दूषित खाना दिया जा रहा है।
.
हॉस्टल की कुछ छात्राओं ने खराब खाने और उसमें निकले कीड़ों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो पिछले तीन-चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भोजन और गेहूं में भारी मात्रा में धुन (कीट) लगे हुए हैं। बच्चियों ने शिकायत की है कि हॉस्टल में आने वाली खाद्य सामग्री निम्न स्तर की होती है, लेकिन इसकी अनदेखी की जाती है।
शिक्षा विभाग में हड़कंप, जांच शुरू
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकशिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक रालूसिंह सिंगार ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने सोमवार को बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच दल गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

बच्चियों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा
वहीं पेरेंटस ने बताया कि यह घटना हॉस्टल में रह रही सैकड़ों बच्चियों की खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। लंबे समय तक दूषित भोजन खाने से छात्राओं के बीमार होने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन से उम्मीद है कि जांच के बाद दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।