दिल्ली में धमाकों के बाद एमपी में भी अलर्ट: उज्जैन में महाकाल मंदिर, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों चेकिंग – Ujjain News

दिल्ली में धमाकों के बाद एमपी में भी अलर्ट:  उज्जैन में महाकाल मंदिर, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों चेकिंग – Ujjain News



उज्जैन में जांच करते एसपी प्रदीप शर्मा।

दिल्ली के लाल किला मैदान के बाहर हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई। इसके चलते मध्यप्रदेश पुलिस अलर्ट पर है। कई जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

.

उज्जैन में विशेष जांच शुरू की गई है। सोमवार को टीम भीड़ भरे कार्तिक मेले में पहुंची। इस दौरान उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा भी टीम के साथ मौजूद रहे और उन्होंने शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग के दिए निर्देश हैं।

टॉवर चौक, महाकाल मंदिर के बाहर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले जगह पर चेकिंग अभियान चलाया। शहर में कार्तिक का मेला लगा हुआ उसमें बड़ी संख्या में आए लोगों की सुरक्षा के लिए बीडीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) के साथ टीम को भी रवाना किया है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को विशेष चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं। उज्जैन में महाकाल मंदिर और अन्य मंदिर पर लाखों की संख्या में भीड़ भाड़ होने के चलते उज्जैन पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।



Source link