बुरहानपुर में यमराज बनकर सड़क सुरक्षा का संदेश: समाजसेवी ने चलाया अनोखा अभियान, लोगों ने खराब सड़कों और डायरिया फैलने पर जताई चिंता – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में यमराज बनकर सड़क सुरक्षा का संदेश:  समाजसेवी ने चलाया अनोखा अभियान, लोगों ने खराब सड़कों और डायरिया फैलने पर जताई चिंता – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में समाजसेवी राजेश मावले ने सोमवार को यमराज का वेश धारण कर शहर में जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने शनवारा चौराहा और लोधीपुरा रोड पर लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की।

.

इस दौरान आमजन ने खराब सड़कों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। लोगों ने कहा कि शहर की सड़कें काफी खराब हो गई हैं और उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाना चाहिए।

अधिवक्ता शेख हनीफ ने बताया कि कुछ समय पहले एक हादसे में बालिका की मौत हो गई थी। उन्होंने पेयजल परियोजना के कारण खोदी गई सड़कों की खराब स्थिति पर प्रकाश डाला, जिनका आज तक सही ढंग से सुधार नहीं हो पाया है। हालांकि, हाल ही में लालबाग तक सड़क स्वीकृत हुई है।

शहर में इन दिनों डायरिया भी फैला हुआ है। अभियान के दौरान, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले चालकों की सराहना भी की गई।

देखिए तस्वीरें…



Source link