अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार सोमवार को शाजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने मां राजराजेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए परमार ने हिंदू एकता यात्रा, वंदे मातरम के विरोध और देश के मौजूदा
.
परमार ने हिंदू एकता यात्रा के सवाल पर कहा कि यह देश शुरू से ही हिंदू राष्ट्र था, जिसे कुछ ‘आतातायियों’ ने छिन्न-भिन्न किया। उन्होंने दावा किया कि लोकतांत्रिक युग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से हिंदू राष्ट्र बनेगा। वंदे मातरम का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो अपनी मां को माता नहीं मानते, वे ही वंदे मातरम का विरोध करते हैं।
अपने पिछले विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे मनोज परमार ने एक बार फिर दोहराया कि देश को जिहाद से खतरा है। उन्होंने मदरसा शिक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठाए। परमार ने यह भी कहा कि यदि किसी को वंदे मातरम या सनातन धर्म से आपत्ति है, तो वह भारत छोड़कर जा सकता है। उन्होंने विरोध करने वालों का डीएनए टेस्ट कराने की बात भी कही। खंडवा जिले के सिहाड़ा गांव को वक्फ की संपत्ति बताए जाने के मामले में भी उन्होंने जांच की मांग की।