Last Updated:
Indore 5 Best Places Visit In Winters: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के मौसम की बात करें तो ये घूमने के लिए सबसे आदर्श माना जाता है. इस दौरान आप शहर के ऐतिहासिक स्थल जैसे राजवाड़ा और लाल बाग पैलेस को बिना थके आराम से देख सकते हैं, आइए जानें इनके बारे में पूरी जानकारी.
इंदौर के शहरी आकर्षणों का सुखद अनुभव: सर्दियों का मौसम इंदौर शहर के भीतर घूमने के लिए सबसे आदर्श होता है, जब तापमान आरामदायक होता है और आपको पसीना नहीं आता. इस दौरान आप शहर के ऐतिहासिक स्थल जैसे राजवाड़ा और लाल बाग पैलेस को बिना थके आराम से देख सकते हैं. साथ ही, छप्पन दुकान और सराफा बाज़ार की प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड का आनंद लेना भी आसान हो जाता है, जहां गर्मा-गर्म व्यंजन और मिठाइयां ठंड के मौसम में दोगुना स्वादिष्ट लगती हैं.

ठंडी हवा और सुहावना मौसम इंदौर के आसपास के पर्यटन स्थलों जैसे मांडू, महेश्वर और पातालपानी झरना (जहां पानी कम होता है पर ट्रेकिंग आसान) की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देता है. विशेष रूप से, मांडू के ऐतिहासिक किलों और महलों को देखने के लिए यह मौसम उत्तम है, क्योंकि गर्मियां असहनीय हो सकती हैं. नर्मदा नदी के तट पर स्थित धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर और महेश्वर की सुबह की आरती और घाटों की शांति का अनुभव सर्दियों में अधिक शांत और मनमोहक महसूस होता है.

ओंकारेश्वर, ममलेश्वर और गुफाएं : ओंकारेश्वर, नर्मदा और कावेरी नदियों के संगम पर स्थित, भगवान शिव के बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक है. यहां उनके आकार का एक द्वीप है जिसकी परिक्रमा की जाती है. इसके साथ ही ज्योर्तिलिंग को ओंकारेश्वर और ममलेश्वर मंदिरों के बीच विभाजित माना जाता है. ममलेश्वर मंदिर मुख्य द्वीप से थोड़ी दूरी पर स्थित है, जिसके दर्शन भी अनिवार्य माने जाते हैं. आदि शंकराचार्य गुफाएं: माना जाता है कि महान दार्शनिक आदि शंकराचार्य ने यहीं पर अपने गुरु गोविंद भगवतपाद से दीक्षा ली थी. ये गुफाएं ध्यान और शांति के लिए एक अद्भुत स्थान प्रदान करती हैं.

महेश्वर नर्मदा नदी के किनारे बसा है, यह सर्दियों में नदी के शांत और निर्मल जल के पास समय बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह है. सुबह की आरती और घाटों की शांति आपको एक आध्यात्मिक और मानसिक सुकून प्रदान करती है. ठंड के मौसम में नदी की हवा और भी शुद्ध और स्फूर्तिदायक महसूस होती है. इसकी सुंदरता का अंदाज आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि यहां कहीं फिल्में भी शूट हो चुकी है.

रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य : रालामंडल इंदौर से मात्र 15 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण वन्यजीव अभयारण्य है. यह अभयारण्य विभिन्न प्रकार के पौधों और जीवों का घर है, जिनमें हिरण (बार्किंग डीयर), खरगोश और पक्षियों की कई प्रजातियाँ शामिल हैं. सर्दियों में वन्यजीवों को देखना और पक्षी दर्शन करना अधिक आसान होता है. यह स्थान ट्रेकिंग और प्रकृति की सैर के लिए बहुत लोकप्रिय है. अभयारण्य के अंदर एक अच्छी तरह से बना हुआ पगडंडी है जिस पर आप लंबी सैर कर सकते हैं.

पातालपानी जलप्रपात इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर महू तहसील में स्थित एक लोकप्रिय ट्रेकिंग गंतव्य है. सर्दियों में झरना थोड़ा शांत होता है, जिससे इसके आस-पास के हरे-भरे रास्तों पर ट्रेकिंग करना बेहद सुखद और सुरक्षित हो जाता है. लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरते पानी के दृश्य तक पहुंचने के लिए की जाने वाली यह छोटी ट्रेक शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक शांति प्रदान करती है. यह जगह पिकनिक के लिए भी उत्तम है, जहां आप ठंडी हवा और प्रकृति के शांत माहौल का पूरा आनंद ले सकते हैं.

इंदौर के पास ट्रेकिंग के अन्य विकल्पों में जानापाव हिल और रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं. माना जाता है कि परशुराम का जन्मस्थान है, जहां पहुंचने पर शानदार घाटी के दृश्य मिलते हैं. सर्दियों का सुहावना मौसम इन जगहों पर पैदल चलकर प्रकृति का अन्वेषण करने और शिखर से खूबसूरत नज़ारे देखने के लिए सबसे बेहतर होता है.