Mahakal News: धूमधाम से निकली महाकाल की सवारी, चांदी की पालकी में सवार होकर बाबा ने जाना प्रजा का हाल

Mahakal News: धूमधाम से निकली महाकाल की सवारी, चांदी की पालकी में सवार होकर बाबा ने जाना प्रजा का हाल


Last Updated:

Ujjain Mahakal Sawari: सावन-भादो की तरह कार्तिक-अगहन मास में भी भगवान महाकाल की सवारी निकालने की परंपरा है. इसी के तहत सोमवार 10 नवंबर को अगहन मास की पहली सवारी निकाली गई.

Ujjain News: धार्मिक नगरी में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की मार्गशीर्ष माह की पहली व कार्तिक-मार्गशीर्ष (अगहन) माह की तीसरी सवारी सोमवार 10 नवंबर को शाम 4 बजे निकाली गई. सावन-भादो की तरह कार्तिक-अगहन मास के साथ मार्गशीर्ष (अगहन) में भी बाबा महाकाल की सवारी निकलने की परंपरा रही है.

मार्गशीर्ष पक्ष के पहले सोमवार को पहली सवारी को सभामंडप में शाम 4 बजे विधिवत पूजन-अर्चन के बाद राजसी ठाट-बाट के साथ निकाला गया. अस्टविनायक मंदिर के पुजारी चमु गुरु ने कहा कि आज बाबा ने भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर प्रजा का हॉल जानने नगर भ्रमण पर मंदिर परिसर से निकले हैं.

सवारी को दी सलामी
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने कहा कि पालकी को मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी (गॉड ऑफ ऑनर) दिया गया. सवारी परंपरानुसार एवं पूर्ण गरिमामय तरीके से निकाली गईं. सवारी में आगे तोपची, कडाबीन, पुलिस बैण्ड घुडसवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान नगर वासियों को बाबा के आगमन की सूचना देते चलते हुए दिखाई दिए.

इन मार्गों से गुजरी सवारी
बाबा महकाल की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते रामघाट पहुंची. वहां क्षिप्रा के जल से भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का अभिषेक उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार, होते हुए पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर लोटेगी.

मराठा समय की परंपरा का आज भी प्रभाव
महाकाल मंदिर में मराठा परंपरा का विशेष तौर पर प्रभाव है. महाराष्ट्रीय परंपरा में शुक्ल पक्ष से माह का शुभारंभ माना जाता है. कार्तिक-अगहन मास में भी महाकाल की सवारी कार्तिक शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से शुरू होती है. इसी वजह से आज अगहन मास की पहली सवारी निकाली गई. अब अगले सोमवार महाकाल की राजसी सवारी निकाली जाएगी.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

धूमधाम से निकली महाकाल की सवारी, चांदी की पालकी में सवार होकर बाबा ने देखा हाल



Source link