VIDEO: सीरीज जीतने का जश्न क्यों नहीं मनाना चाहते टीम के हेड कोच गौतम गंभीर?

VIDEO: सीरीज जीतने का जश्न क्यों नहीं मनाना चाहते टीम के हेड कोच गौतम गंभीर?


X

VIDEO: सीरीज जीतने का जश्न क्यों नहीं मनाना चाहते टीम के हेड कोच गौतम गंभीर?

 

arw img

नई दिल्ली. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो चुका है. पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान टीम के साथ कुल 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी. जहां भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वह पलटवार करते हुए 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब रही. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे हार के बाद कुछ खास बयान नहीं दिया था. मगर भारत लौटने के बाद उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. गंभीर का कहना है कि हार के बाद ‘सराहनीय प्रदर्शन का ‘कभी जश्न नहीं मनाया जाना चाहिए.गौतम गंभीर ने कहा, हमेशा से मेरा मानना रहा है कि यह व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात नहीं है. मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश हो सकता हूं. मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन से हमेशा खुश रहूंगा. मगर जो सच्चाई है. वह यह है कि हम वनडे सीरीज हार गए हैं. एक कोच के तौर पर सीरीज गंवाने का जश्न मैं नहीं मना सकता हूं.

homevideos

VIDEO: सीरीज जीतने का जश्न क्यों नहीं मनाना चाहते टीम के हेड कोच गौतम गंभीर?



Source link