Last Updated:
Ministry of Road Transport- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने खजुराहो से पन्ना तक ठीक 21 किलोमीटर लंबा नया एलिवेटेड रोड बनाएगा. जिससे सफर 15-20 मिनट में होगा. पर्यटन, रोजगार और वन्यजीव सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा. लागत 450 करोड़ रुपये है.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के खजुराहो और पन्ना को जोड़ने वाली एक नई सड़क का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने खजुराहो से पन्ना तक ठीक 21 किलोमीटर लंबा नया एलिवेटेड रोड बनाएगा. यह एलिवेटेड रोड खजुराहो हवाई अड्डे से सीधे पन्ना टाइगर रिजर्व को कनेक्ट करेगा. अभी दोनों जगहों के बीच सड़क मार्ग से 35 से 40 मिनट लगते हैं, लेकिन नई सड़क बनने के बाद यह दूरी महज़ 15-20 मिनट में पूरी हो जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि यह रोड ऊंचा बनने से जंगली जानवरों के लिए भी सुरक्षित रहेगा और वन्यजीवों की आवाजाही में कोई रुकावट नहीं आएगी.
खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा ने दी. वीडी शर्मा ने बताया कि इस नई सड़क से पर्यटन को बहुत बल मिलेगा. अभी कई पर्यटक समय की कमी के कारण पन्ना नहीं जा पाते. रोड बनने के बाद वे खजुराहो के मंदिर के साथ पन्ना के जंगल सफारी का मज़ा ले सकेंगे. इससे होटल, रिसॉर्ट, गाइड, टैक्सी, रेस्तरां और हस्तशिल्प का काम करने वाले हजारों लोगों को सीधा फायदा होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विशेष प्रयास से यह परियोजना मंजूर हुई है.
इस परियोजना से खजुराहो और पन्ना क्षेत्र में हजारों नए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे. स्थानीय युवाओं को गाइड, ड्राइवर, होटल स्टाफ और छोटे-मोटे व्यवसाय के मौके मिलेंगे. साथ ही महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई, खान-पान और हैंडीक्राफ्ट का काम बढ़ेगा. परियोजना की लागत करीब 450 करोड़ रुपये है. काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है और शुरू होने के बाद दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सांसद ने कहा कि यह सड़क न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि दोनों जिलों के लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाएगी.
खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिर और पन्ना का टाइगर रिजर्व दोनों ही देश-दुनिया के पर्यटकों के बड़े आकर्षण हैं. अब दोनों जगह एक-दूसरे के इतने करीब आ जाएंगी कि पर्यटक एक ही दिन में दोनों स्थलों का भ्रमण आसानी से कर सकेंगे.