एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजामों को चेक करते एसएसपी धर्मवीर सिंह।
दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार रात एक कार में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल होने के बाद ग्वालियर पुलिस सतर्क हो गई है। एयरफोर्स स्टेशन, बीएसएफ सेंटर और डीआरडीई जैसे संस्थानों की वजह से ग्वालियर को अति संवेदनशील शहर माना जाता
.
होटल व रेस्टोरेंट में पुलिस चेकिंग करते हुए।
सड़कों पर उतरे अफसर, पूरे शहर में चेकिंग
धमाके की खबर मिलते ही ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह खुद सड़कों पर उतर आए। उन्होंने पुलिस टीमों को तुरंत चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। शहर के बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य रास्तों पर पुलिस ने देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया। हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है।
संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी
ग्वालियर का एयरफोर्स स्टेशन देश के चुनिंदा एयरबेस में शामिल है। यहां बीएसएफ का बड़ा केंद्र और डीआरडीई भी मौजूद है। इसी कारण ग्वालियर हमेशा हाई सिक्योरिटी जोन में रहता है। दिल्ली धमाके के बाद इन सभी जगहों पर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की निगरानी और बढ़ा दी गई है।

बाजारों में पुलिस व जिला प्रशासन की टीम सर्चिंग करते हुए।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच
पुलिस ने दिल्ली से आने वाली ट्रेनों और बसों पर निगरानी तेज कर दी है। स्टेशन पर यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच हो रही है। बस स्टैंड पर भी वाहनों की तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मुरार और बाजारों में अभियान
मुरार, महाराज बाड़ा, गोल पारी और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस और प्रशासन की टीमें रातभर सर्चिंग करती रहीं। मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बारादरी चौराहा और आसपास के इलाकों में वाहनों की जांच कराई।
होटल और गेस्ट हाउसों में भी जांच
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर सभी एसडीएम और अफसर अपने-अपने इलाकों में सक्रिय हैं। पुलिस ने होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों और गेस्ट हाउसों में जांच की और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
एहतियातन पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी है। पुलिस बल को लगातार गश्त के लिए तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और पूरे शहर में सुरक्षा सख्त कर दी गई है।