मऊगंज में प्रजापति समाज का नाम ई-पोर्टल से गायब: जाति प्रमाण पत्र न मिलने से हजारों छात्र-छात्राएं सरकारी योजनाओं से वंचित – Mauganj News

मऊगंज में प्रजापति समाज का नाम ई-पोर्टल से गायब:  जाति प्रमाण पत्र न मिलने से हजारों छात्र-छात्राएं सरकारी योजनाओं से वंचित – Mauganj News


मऊगंज के नवगठित जिले में प्रजापति (कुम्हार) समाज के लोग एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से अपने समुदाय का नाम गायब होने से परेशान हैं। इस तकनीकी त्रुटि के कारण उन्हें जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है, जिससे हजारों छात्र-छात्राएं सरकारी योजनाओं, छात्रवृत

.

अखिल भारतीय कुमार महासभा, मऊगंज के जिला अध्यक्ष राममिलन प्रजापति ने बताया कि वे इस समस्या के समाधान के लिए पांच बार कलेक्टर और कई जनप्रतिनिधियों से मिल चुके हैं। हालांकि, उन्हें हर बार केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने कहा, जिला बने दो वर्ष हो गए हैं, लेकिन हमारी जाति अब तक सिस्टम में दर्ज नहीं हुई है। हमारे बच्चे शिक्षा और परिवार सरकारी योजनाओं से पूरी तरह वंचित हैं।

मऊगंज को नया जिला बनाए जाने के बाद से शुरू हुई समस्या

यह समस्या 13 अगस्त 2023 को मऊगंज को रीवा से अलग कर नया जिला बनाए जाने के बाद से शुरू हुई है। तभी से एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ‘कुम्हार/प्रजापति’ समाज का नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है। रीवा जिले में यह समाज अनुसूचित जाति की सूची में क्रमांक 35 पर दर्ज था, लेकिन मऊगंज के रिकॉर्ड अपडेट न होने के कारण यह नाम पोर्टल से हट गया है।

लोक सेवा केंद्रों पर जाति प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचने वाले लोगों को ‘रिकॉर्ड नॉट फाउंड’ का संदेश मिलता है, जिससे उन्हें निराशा होती है। कई छात्र स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं, जबकि कुछ की छात्रवृत्ति वर्षों से रुकी हुई है।

प्रजापति समाज ने मंगलवार की शाम कलेक्टर संजय कुमार जैन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें चेतावनी दी गई है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो समाज आंदोलन करेगा। कलेक्टर जैन ने कहा है कि प्रशासन इस समस्या से अवगत है और इसके जल्द समाधान का प्रयास किया जा रहा है।



Source link