सिंगरौली में युवक ने गाय को पीटा, VIDEO: पैर बांधकर लाठी से पीटता दिखा; गौसेवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई; आरोपी गिरफ्तार – Singrauli News

सिंगरौली में युवक ने गाय को पीटा, VIDEO:  पैर बांधकर लाठी से पीटता दिखा; गौसेवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई; आरोपी गिरफ्तार – Singrauli News


सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र से एक युवक गाय को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। पशु क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद गौ सेवा संस्थान के सदस्यों ने तत्काल बरगवां थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

.

गौ सेवा संस्थान के सदस्य हार्दिक द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक इंद्र कुमार पाल ने गाय के दोनों पैर रस्सी से बांध दिए थे। इसके बाद वह लाठी से लगातार गाय को तब तक पीटता रहा, जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गई। संस्थान ने इस कृत्य को अमानवीय और क्रूरतापूर्ण बताते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की थी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

शिकायत के आधार पर बरगवां थाना प्रभारी मोहम्मद समीर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्र कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वीडियो में दिख रही गाय उसी की है। उसने बताया कि गाय तीन दिनों से लापता थी और अचानक घर लौट आई, जिसके कारण गुस्से में आकर उसने गाय को पीटा।

पुलिस ने आरोपी इंद्र कुमार पाल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, गौ सेवा संस्थान के सदस्यों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति पशुओं के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार न कर सके।



Source link