हरदा में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शहर के गुर्जर छात्रावास के पास एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक बुजुर्ग को टक्कर मारी, फिर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को पलटा दिया। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चों सहित एक बुजुर्ग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लि
.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक एमपी 47 जेडए 7102 का चालक उमर पिता महबूब खान (24), जो छीपानेर रोड की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। इस दौरान मंदिर से दर्शन कर बाहर आ रहे तजपुरा निवासी बुजुर्ग देवकरण को उसने लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग करीब छह फीट ऊपर उछल गए।
इसके बाद कार ने सामने से आ रहे एक ऑटो को भी टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। ऑटो चालक सुनील योगी ने बताया कि उनके ऑटो में छह बच्चे बैठे थे, जिन्हें वह स्कूल छोड़ने जा रहे थे। हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए।
सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने ले जा रही है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी सौरभ तिवारी ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण बुजुर्ग टक्कर लगने के बाद कार के ऊपर आ गए। कार के एयरबैग भी खुल गए, जिससे कार में सवार लोगों को गंभीर चोटें आने से बच गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो को सीधा कर बच्चों को बाहर निकाला और घायल बुजुर्ग व स्कूली बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।