Last Updated:
MP News: मध्यप्रदेश में बढ़ती ठंड के साथ ही हवा में जहर भी बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद राजधानी भोपाल के साथ ही आर्थिक राजधानी इंदौर और संस्करधानी जबलपुर में AQI खराब लेवल पर रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते सड़कों पर भारी धूल हवा को और जहरीला बना रही है, देखिए पूरी रिपोर्ट.
भोपाल. मध्यप्रदेश में बढ़ती ठंड के साथ ही जहरीली हवा का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है, जिसका सीधा असर बुजुर्गों और बच्चों होता है. राजधानी भोपाल के साथ-साथ ही इंदौर और संस्करधानी जबलपुर में भी हवा बदतर होती जा रही है. भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते शहर की खराब सड़कों पर धूल के अंबार ने वायु गुणवत्ता की कमर तोड़कर रख दी है.
राजधानी भोपाल में खराब हवा में धूल और जहर घोल रहा है. एमपी में आज बुधवार (12 November) को राजधानी भोपाल का AQI लेवल 160 दर्ज किया गया. इसके साथ ही एमपी का ओवरऑल AQI 155 रिकॉर्ड किया गया है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है.
धूल ने बिगाड़ा पहले से बदतर हवा का हाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते शहरभर में सड़कों की स्थिति बेकार बनी हुई है. जिसके चलते धूल से पटी सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. इतना ही नही इसके चलते ही राजधानी भोपाल में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी जहरीली स्तर पर बनी हुई है. भोपाल में ताजा AQI 140 रिकॉर्ड किया गया है. ये लेवल 5 से 10 सिगरेट पीने जितना खराब है.
एमपी में बेहाल हवा ने बढ़ाई परेशानी, इंदौर की हवा भी बेकार
एमपी के बड़े शहरों में हवा के हाल की बात करें तो ताजा आकड़ों के मुताबिक राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 160 AQI दर्ज हुई. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 177 पार दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 140 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर की हवा भी 165 AQI के साथ बदतर बनी हुई है. आप बाकीं शहरों की हवा का हाल भी मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट www.erc.mp.gov.in पर जाकर बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has… और पढ़ें