बालाघाट में पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य मिश्रा ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे व्यक्तियों को जमकर फटकार लगाई। एसपी ने उसका वाहन रुकवाकर उसे पैदल घर से हेलमेट लाने के लिए भेजा। इस दौरान पकड़े गए युवक ने बहाना बनाया कि वह पत्नी के साथ दवा लेने आया
.
एसपी ने उसका भी वाहन खड़ा करवाकर हेलमेट मंगवाने को कहा और यह भी हिदायत दी कि हेलमेट लाने वाला व्यक्ति भी हेलमेट पहनकर आए।
जिले में 1 नवंबर से दोपहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य
जिले में 1 नवंबर से दोपहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बावजूद कई वाहन चालक स्वेच्छा से हेलमेट नहीं पहन रहे हैं, जबकि यह उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है। हालांकि, सड़कों पर अब हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले लोग भी दिख रहे हैं। वहीं, कुछ लोग शहरी क्षेत्र में हेलमेट की अनिवार्यता का विरोध भी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर पुराने, आधारहीन कंटेंट वायरल कर रहे हैं।
1 से 12 नवंबर तक बिना हेलमेट के 876 चालान काटे
दूसरी ओर, एसपी आदित्य मिश्रा की सख्ती के बाद पुलिस और यातायात अमला सड़कों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। यातायात थाना प्रभारी सूबेदार यीना राहंगडाले ने बताया कि 1 नवंबर से 12 नवंबर तक बिना हेलमेट के 876 चालान बनाए गए हैं। इनसे 2 लाख 62 हजार 800 रुपए का सम्मन शुल्क वसूला गया है। इसमें ई-चालान भी शामिल हैं, जो बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की फोटो खींचकर गाड़ी नंबर के आधार पर उनके घर भेजे जा रहे हैं।
बालाघाट में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य किए जाने के बाद अब 1 दिसंबर से पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। सीएसपी वैशाली सिंह कराहलिया ने बताया कि 4 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को, जो वाहन में पीछे बैठा है, हेलमेट पहनना होगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।