रायसेन के बंनगवा गांव में बैरागी समाज के एक युवक के द्वारा कुर्मी समाज पर अभद्र टिप्पणी के बाद बड़ी संख्या में समाज के लोग गुरुवार को पहले एसडीएम कार्यालय पहुंचे फिर थाना कोतवाली तरनसिंह ने कुर्मी समाज का नाम एक विशेष संप्रदाय से जोड़कर टिप्पणी की थी
.
इस घटना के विरोध में कुर्मी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने एसडीएम मनीष शर्मा, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। समाज ने आरोपी तरनसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
दिए गए ज्ञापन में कुर्मी समाज ने बताया कि यह विवाद बंनगवा ग्राम पंचायत भवन के लिए आवंटित सरकारी जगह के पास अवैध रूप से धार्मिक स्थान बनाने के विरोध से शुरू हुआ। कुर्मी समाज के लोगों ने इस निर्माण का विरोध किया था।
इसी दौरान तरनसिंह ने कुर्मी समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुर्मी समाज यहां मस्जिद बनवाना चाहता है। कुर्मी समाज का कहना है कि यह भूमि सरकारी है और इस पर पंचायत भवन एवं खेल मैदान बनना चाहिए, जो जनहित में बेहतर होगा।
समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई और समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरे कुर्मी समाज को एकजुट होकर सड़कों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के जिला अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के सदस्य मौजूद थे।
