छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ थाना क्षेत्र के गुलसी जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने बुधवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए रेड मारी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जबकि 5 जुआरी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 43 हजार 900 रुपये
.
रेड के बाद पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों का थाने से जुलूस भी निकाला। इस दौरान सभी जुआरी हाथ जोड़कर कहते नजर आए “जुआ एक अपराध है, जुआ खेलना पाप है।
कई जिलों के जुआरी पहुंचे थे जंगल में
पुलिस के अनुसार गुलसी जंगल में जमे इस जुआफड़ में किस्मत आजमाने पहुंचे ज्यादातर खिलाड़ी छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सौंसर, नागपुर और अमरावती जिलों के निवासी हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फरार आरोपियों में बंडू मर्सकोले (पिपला), राजा साहू (खमारपानी), रवि उर्फ रविंद्र सांगोड़े (गुलसी), धन्ना उर्फ धनेश प्रजापति (बिछुआ) और असफाक (बिछुआ) के नाम शामिल हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस द्वारा बिछुआ थाने से जुलूस निकाला गया
पकड़े गए 15 जुआरियों की सूची
1/ नरेश पिता चंद्रभान खोड़े (52) निवासी पांढुर्णा2/ शुभम पिता रघुनाथ भागवत (25) ग्राम वेरडी, सौंसर3/ सत्येत सिंह पिता अजमेर सिंह बाबरा (46) धापेवाड़ा, नागपुर4/ समीर पिता इरफान शाह (22) वरुड़, अमरावती5/ शंकर पिता करन आसरे (29) वरुड़, अमरावती6/ राधे पिता खुशाल सिंह कुर्मी (38) सांवली, छिंदवाड़ा7/ विक्की पिता रेवाराम शेन्डे (30) बाम्हन पिपला, सौंसर8/ योगेश पिता अरुणराव गुल्लारे (35) राजुरा बाजार, अमरावती9/ मनीष पिता गुनपत खंडई (24) बेरड़ी, सौंसर10/ अनिरुद्ध पिता विनोद चौरे (19) सौंसर11/ अश्विन पिता गनपुती तिंजारे (25) सौंसर12/ गोलू पिता रमेश साहू (32) खमारपानी, बिछुआ13/ सरीफ पिता बसीर खान (55) खमारपानी, बिछुआ14/ विशाल पिता सुखदास साहू (30) खमारपानी, बिछुआ15/ नारायण पिता अनेक साहू (32) खमारपानी, बिछुआ
कार्रवाई में यह रहे शामिल
इस पूरे ऑपरेशन में निरीक्षक सतीश उइके के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय सिंह सल्लाम, जियालाल पांचे, सहायक उपनिरीक्षक मनोज रघुवंशी, ब्रजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रमोद धुर्वे, आरक्षक आदित्य रघुवंशी, बसंत बघेल, राकेश सेवटकर, राकेश उइके, राहुल मर्सकोले, फूलभानशा परते, नृत्यकिशोर, जीवन रघुवंशी, विकास बैस, डालेन्द्र, अमित तोमर और ब्रजेश राजपूत शामिल रहे।