Last Updated:
Temba Bavuma statement: तेम्बा बावुमा टेस्ट सीरीज में भारतीय चुनौती से निपटने को तैयार हैं. बावुमा का कहना है कि अगर उनकी टीम भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत के बराबर होगी. दक्षिण अफ्रीका मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार (14 नवंबर) से कोलकाता में खेला जाएगा.
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से कोलकाता में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि भारत में टेस्ट सीरीज जीतना उनके लिए कितना मुश्किल काम है. 25 साल पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारत ने एकमात्र टेस्ट सीरीज जीता था. बावुमा के लिए भारत को उसकी सरजमीं पर हराने की संभावना विशेष महत्व रखती है.उनका कहना है कि दो टेस्ट मैच की सीरीज जीतना लगभग इस साल के शुरू में मिली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत के बराबर ही होगा.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत (IND vs SA) के तीन दौरों में लगातार सात टेस्ट गंवाए हैं और उनकी आखिरी जीत 2010 में नागपुर में रही थी. लेकिन बावुमा का मानना है कि 2023 में कोच शुक्री कॉनराड के कार्यभार संभालने के बाद से इस टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है और अब उनकी टीम इतनी परिपक्व और आत्मविश्वास से भरी है कि वह कड़ी चुनौती पेश करके भारत में अब तक की अपनी दूसरी श्रृंखला जीत सकती है.
तेम्बा बावुमा ने भारत में जीत की तुलना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत से की है.
‘हम चुनौती की गंभीरता को समझते हैं’
ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले बावुमा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतना काफी महत्वपूर्ण है.लेकिन मुझे लगता है कि भारत में जीतना इसके बाद दूसरे नंबर पर होगा. यह ऐसा कुछ है जो हम लंबे समय से ऐसा नहीं कर पाए हैं. इसलिए महत्वाकांक्षा के मामले में यह निश्चित रूप से ऊपर है. हम चुनौती की गंभीरता को समझते हैं. इसलिए हम इसकी अहमियत जानते हैं.’
‘हमारे खिलाड़ी दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों से मुकाबला करना चाहते हैं’
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा,‘हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों को देखते हुए यह रोमांचक होना चाहिए. भारतीय टीम में शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन थोड़े कम अनुभवी भी हैं. इसी तरह हमारी टीम भी है, हमारे खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से मुकाबला करना चाहते हैं.’
‘सुनिश्चित करो कि तुम टॉस जीत जाओ’
बावुमा ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन से मिले ‘टिप्स’ की बात साझा की जिसमें ‘टॉस जीतने’ की बात की गई थी. मुंबई में एक पुरस्कार समारोह में बावुमा ने विलियमसन से ‘टिप्स’ मांगे थे क्योंकि न्यूजीलैंड ने पिछले साल भारत को उसकी सरजमीं पर 3-0 से मात दी थी. उन्होंने कहा, ‘मैं केन से एक पुरस्कार समारोह में मिला था, मैंने उनसे कुछ ‘टिप्स’ मांगने की कोशिश की तो उन्होंने ज्यादा खुलकर नहीं बताया. लेकिन उन्होंने इतना कहा, ‘सुनिश्चित करो कि तुम टॉस जीत जाओ.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें