मंदसौर की 12 पंचायतों में सामुदायिक भवन बनेंगे: विधायक विपिन जैन के प्रयासों से 2.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण – Mandsaur News

मंदसौर की 12 पंचायतों में सामुदायिक भवन बनेंगे:  विधायक विपिन जैन के प्रयासों से 2.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण – Mandsaur News



मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों में जल्द ही सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य शुरू होगा। इन भवनों का उपयोग मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा। यह परियोजना क्षेत्र के विधायक विपिन जैन की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई है।

.

स्वीकृत जानकारी के अनुसार, अलावदा खेड़ी, पलासिया, जवासिया, टोलखेड़ी, धंधोड़ा, निंबोद, नौगांवा, माउखेड़ी और बेहपुर ग्रामों में प्रत्येक भवन पर 25-25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, राजाखेड़ी, दमदम और आधारी निर्धारी ग्रामों में 15-15 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्मित होंगे। इन सभी 12 पंचायतों के लिए कुल 2 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

इन ग्राम पंचायतों में लंबे समय से मांगलिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए सामुदायिक भवनों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

विधायक विपिन जैन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल को पत्र लिखकर इन भवनों की स्वीकृति का अनुरोध किया था।

इन भवनों की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। विधायक विपिन जैन और स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री का आभार व्यक्त किया है।



Source link