वन स्टॉप सेंटर से भागी एक किशोरी बरामद एक फरार: 5 दिन पहले दिवाल कूदकर हुईं थी फरार, प्रेमी के पास भागने की फिराक में थी – Morena News

वन स्टॉप सेंटर से भागी एक किशोरी बरामद एक फरार:  5 दिन पहले दिवाल कूदकर हुईं थी फरार, प्रेमी के पास भागने की फिराक में थी – Morena News


मुरैना के बीटीआई रोड स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो किशोरियां 8 और 9 नवंबर की दरमियानी रात दीवार फांदकर फरार हो गई थीं। उस समय ड्यूटी पर एक निजी सुरक्षा गार्ड और महिला हेड कांस्टेबल मालती पराशर तैनात थीं, जो रात में अलग-अलग स्थानों पर जाकर सो गए थे। इसी

.

कार्यवाही करते पुलिस

दीवार कूदकर हुईं फरार

शहर के वन स्टॉप सेंटर से 8 और 9 नवंबर की रात दो किशोरियां दीवार फांदकर फरार हो गई थीं। इनमें एक 17 साल की किशोरी जौरा से और दूसरी 15 साल की किशोरी पोरसा के नगरा थाना क्षेत्र से लाई गई थी। कोतवाली पुलिस ने अब 15 साल की पोरसा निवासी किशोरी को बरामद कर लिया है।

पुराने प्रेमी के पास भागने की फिराक में थी

पोरसा कस्बे के नगरा इलाके की किशोरी का पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा है इसी के साथ किशोरी एक बार भागने का प्रयास कर चुकी है। वन स्टॉप सेंटर से भागने के बाद किशोरी ने फिर से उसी प्रेमी से कॉन्टेक्ट किया और उसके पास पहुंचने के फिराक में थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई और किशोरी को बरामद कर लिया गया।

नाबालिग से पूछताछ की जा रही है

कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया के अनुसार वन स्टाप सेंटर से भागी किशोरी पोरसा इलाके से बरामद की गई है एक अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़ी गई किशोरी अपने पूर्व प्रेमी के पास भागने की फिराक में थी लेकिन सही सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे रास्ते से ही पकड़ लिया। अब महिला अधिकारी किशोरी से पूछताछ कर स्पष्ट हो पाएगा इस बीच किशोरी कहां रही किसने उसकी मदद की। इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।



Source link