PHOTOS: दिखने में काला…कड़कनाथ का भी बाप, सर्दियों में प्रोटीन की भरपूर डोज

PHOTOS: दिखने में काला…कड़कनाथ का भी बाप, सर्दियों में प्रोटीन की भरपूर डोज


Last Updated:

Narmada Nidhi Chicken Farming Tips: सर्दियों में जहां लोग कड़कनाथ चिकन खाना पसंद करते हैं, वहीं अब एक नई नस्ल ने सबका ध्यान खींचा है. दिखने में मुर्गे की कड़कनाथ जैसी यह नस्ल उससे भी ज्यादा पोषक तत्वों से भरी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इसके मांस में प्रोटीन और आयरन की मात्रा कड़कनाथ से भी ज्यादा होती है. इसे ‘कड़कनाथ का कॉकटेल’ भी कहा जाता है.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में विकसित मुर्गे की नर्मदा निधि नस्ल इन दिनों किसानों और पोल्ट्री फार्म मालिकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. यह नस्ल कड़कनाथ और जबलपुर की स्थानीय रंगीन मुर्गी के क्रॉस से तैयार की गई है. इसी वजह से इसमें कड़कनाथ की मजबूती और देसी मुर्गी की उत्पादन क्षमता दोनों का मेल देखने को मिलता है.

Narmada Nidhi breed, Kadaknath alternative, MP poultry news, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

खरगोन के पशु चिकित्सक डॉ सुभाष खन्ना लोकल 18 को बताते हैं कि नर्मदा निधि में 25 फीसदी कड़कनाथ और 75 फीसदी जबलपुर कलर मुर्गी के गुण पाए जाते हैं. इसकी खासियत है कि यह तेजी से बढ़ती है और ज्यादा अंडे देती है. वहीं इसका मांस स्वादिष्ट और पौष्टिक दोनों होता है. डॉ खन्ना के मुताबिक, किसानों के लिए यह नस्ल कड़कनाथ से भी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकती है.

Narmada Nidhi breed, Kadaknath alternative, MP poultry news, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

सिर्फ ढाई महीने में ही नर्मदा निधि के मुर्गे 800 से 900 ग्राम तक वजन प्राप्त कर लेते हैं. 140 दिनों यानी लगभग साढ़े चार महीने में यह डेढ़ किलो तक वजन हासिल कर लेते हैं. वहीं मादाएं सवा किलो तक पहुंच जाती हैं. इसकी तेज ग्रोथ रेट के चलते किसान कम समय में अधिक लाभ उठा सकते हैं.

Narmada Nidhi breed, Kadaknath alternative, MP poultry news, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

जहां देसी मुर्गियां एक साल में 45 से 50 अंडे देती हैं, वहीं नर्मदा निधि सालाना 170 से 190 अंडे देती है. इसे डुअल पर्पज नस्ल माना जाता है, यानी अंडा और मांस दोनों के लिए फायदेमंद. यही वजह है कि यह नस्ल अब ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में तेजी से अपनाई जा रही है.

Narmada Nidhi breed, Kadaknath alternative, MP poultry news, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

नर्मदा निधि नस्ल का मांस स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ्यवर्धक भी है. इसमें फैट की मात्रा बेहद कम होती है जबकि प्रोटीन, आयरन, फास्फोरस और अन्य मिनरल्स अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. यह शरीर को मजबूत बनाता है और कुपोषण की समस्या को दूर करने में सहायक हो सकता है.

Narmada Nidhi breed, Kadaknath alternative, MP poultry news, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

विशेषज्ञों का कहना है कि नर्मदा निधि नस्ल कम खर्च में ज्यादा फायदा देने वाली है. इसकी तेजी से बढ़ती ग्रोथ और अंडा उत्पादन क्षमता किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ा सकती है. यही वजह है कि अब झाबुआ, धार और खरगोन जैसे जिलों में भी इसकी मांग बढ़ने लगी है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

PHOTOS: दिखने में काला…कड़कनाथ का भी बाप, सर्दियों में प्रोटीन की भरपूर डोज



Source link