VIDEO: चावल लूट तैराकी प्रतियोगिता! मंडला में दिखा गजब नजारा, ट्रक नाले में डूबा और लोग भूले मानवता

VIDEO: चावल लूट तैराकी प्रतियोगिता! मंडला में दिखा गजब नजारा, ट्रक नाले में डूबा और लोग भूले मानवता


X

VIDEO: चावल लूट तैराकी प्रतियोगिता! मंडला में दिखा गजब नजारा

 

arw img

Mandla Accident: मंडला के नेशनल हाइवे-30 स्थित बबेहा पुल पर बड़ा हादसा हो गया. टायर फटने के कारण एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर नाले में गिर गया. ये हादसा रात को हुआ था. सुबह नाले में चावल की बोरियां बहती दिखीं. इसे देखकर ग्रामीण नाले में कूद पड़े और बोरियां लूटने लगे. यह नाजरा किसी तैराकी प्रतियोगिता जैसा था. कोई एक तो कोई दो बोरी लेकर तेजी-तेजी तैरता दिख रहा था. ज्यादा बोरी लूटने की होड़ मची थी. लेकिन, इस घटना में लोगों की संवेदनहीनता भी दिखी. लोग बोरियां तो लूट रहे थे, लेकिन, किसी ने उस ट्रक ड्राइवर और सहायक की सुध नहीं ली, जो शायद ट्रक के साथ नाले में डूबे हुए थे. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे बचाव में सहयोग करें न कि सामान लूटें.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

VIDEO: चावल लूट तैराकी प्रतियोगिता! मंडला में दिखा गजब नजारा



Source link