सीएम यादव के छोटे बेटे-बहू सामूहिक विवाह लेंगे फेरे: उज्जैन में पांच दिन तक चलेंगी शादी की रस्में; 5 माह पहले सीएम हाउस में हुई थी सगाई – Ujjain News

सीएम यादव के छोटे बेटे-बहू सामूहिक विवाह लेंगे फेरे:  उज्जैन में पांच दिन तक चलेंगी शादी की रस्में; 5 माह पहले सीएम हाउस में हुई थी सगाई – Ujjain News


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी खरगोन की डॉ. इशिता से होने जा रही है। करीब पांच दिन तक चलने वाली शादी समारोह के लिए उज्जैन में दो होटल बुक की गई है। शादी के कुछ कार्यक्रम वीआईपी सीएम आवास में और कुछ अथर्व होटल में आयोज

.

लेकिन सबसे खास बात ये की सीएम के बेटे बहू फेरे की रस्म अथर्व होटल के पीछे होने जा रहे सामूहिक सम्मेलन में करेंगे। सीएम यादव के बेटे के फेरे सम्मेलन में होने के बाद शाम को रिसेप्शन भी होगा। जिसमें शहर और प्रदेश के कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। सीएम मोहन यादव के 26 नवम्बर से ही उज्जैन पहुंचने की संभावना है।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे फेरे

30 नवंबर को उज्जैन के होटल अथर्व में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में अभिमन्यु और इशिता सात फेरे लेंगे। यह पहला मौका होगा, जब किसी मुख्यमंत्री के बेटे के फेरे की रस्में सामूहिक विवाह समारोह में पूरी होगी। इसमें 20 जोड़ों की शादी होगी। यहीं डॉ. अभिमन्यु और डॉ. इशिता सात फेरे लगेंगे।

मुख्यमंत्री के पुत्र अभिमन्यु की सगाई खरगोन के किसान दिनेश पटेल की बेटी डॉ. इशिता से 5 माह पहले ही हो चुकी है। शादी में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार, राज्य के मंत्री, वरिष्ठ अफसर व भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं।

पांच दिन तक होंगे कार्यक्रम

26 नवंबर- गणेश पूजन, VIP आवास पर। 26 नवंबर- हल्दी, VIP आवास पर। 27 नवंबर- मेहंदी, VIP आवास पर। 28 नवंबर- माता पूजन, गीता कॉलोनी निवास पर। 29 नवंबर- महिला संगीत, होटल अथर्व। 30 नवंबर- फेरे, अथर्व होटल सामूहिक विवाह सम्मेलन। 30 नवंबर- शाम में रिसेप्शन, अथर्व होटल।

होने वाली बहू, सीएम की बेटी की ननद भी

डॉ. इशिता खरगोन जिले के सेल्दा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता दिनेश पटेल इलाके के किसान हैं। इशिता वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कर रही हैं। खास बात यह है कि बहू बनने वाली इशिता, सीएम की बड़ी बेटी डॉ. आकांक्षा की ननद भी हैं। अभिमन्यु और इशिता की सगाई इसी साल जून 2025 में भोपाल के मुख्यमंत्री निवास में सादगी से हुई थी।

सगाई के दौरान सीएम बेटे बहू के साथ



Source link