Last Updated:
भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में 6 बॉलर खिलाना और साई सुदर्शन को बाहर रखने के टीम के फैसले से हैरान थे. शुभमन गिल और उनकी टीम ने कोलकाता में एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए प्लेइंग इलेवन में चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया, जबकि साई सुदर्शन की जगह वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर उतारा. कुंबले, आकाश चोपड़ा सहित, टीम इंडिया के इस संयोजन से हैरान थे.
नई दिल्ली. भारतीय टीम मैनेजमेंट इनदिनों लगभग हर मैच में कुछ ऐसे फैसले लेती है जो चर्चा में रहते हैं या इतिहास रच जाते है. कोलकाता में टॉस के बाद से लगातार जब से प्लेइंग ऐलेवन एक्सचेंज हुई गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के फैसले की हर तरफ बहस हो रही है क्योंकि इतिहास में शायद पहली बार भारत में 6 स्पेशलिस्ट गेंदबाज उतारे गए है. इस टेस्ट में कॉमेंट्री टीम का हिस्सा सबा करीम और आकाश चोपड़ा ने दोनों के फैसले को जमकर लताड़ा. आकाश चोपड़ा ने तो इसे मनमानी तक करार दे दिया .
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में 6 बॉलर खिलाना और साई सुदर्शन को बाहर रखने के टीम के फैसले से हैरान थे. शुभमन गिल और उनकी टीम ने कोलकाता में एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए प्लेइंग इलेवन में चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया, जबकि साई सुदर्शन की जगह वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर उतारा. कुंबले, आकाश चोपड़ा सहित, टीम इंडिया के इस संयोजन से हैरान थे.
6 गेंदबाजो को खिलाने का राज
खेल शुरू होने से पहले प्रसारण पर बोलते हुए, कुंबले ने कहा कि वह सुदर्शन को बाहर रखने से हैरान थे क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वह भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. उन्होंने सवाल किया कि तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को वास्तव में चार स्पिनरों की जरूरत नहीं है और उन्हें विश्वास है कि उनमें से एक से कम गेंदबाज़ी कराई जाएगी.
कुंबले ने कहा, “मैं इस लाइनअप से वाकई हैरान हूँ क्योंकि मुझे पूरी उम्मीद थी कि साई सुदर्शन इस टेस्ट मैच में खेलेंगे. तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा अब यही सवाल सबके जेहन में होगा हलांकि संकेत तो यहीं मिले हैं कि सुंदर ही नंबर 3 पर खेलेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में जिस तरह से भारतीय गेंदबाज कैरेबियाई बल्लेबाजों के खिलाफ स्ट्रगल कर रहे थे ये एक मुद्दा हो सकता है पर इसका ये कतई मतलब नही कि आप क्रिकेट में एक नई इबारत ही लिख दे.
6 बाएं हाथ के बल्लेबाज
93 साल में यह पहली बार है जब भारतीय टेस्ट टीम ने छह बाएँ हाथ के सितारों को मैदान में उतारा है यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव. अतीत में कई बार भारत ने टेस्ट मैचों में चार बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ प्लेइंग इलेवन में उतरा है, लेकिन 596 टेस्ट मैचों के बाद कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में भारत की प्लेइंग इलेवन में अब छह बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल किया है। यह एक दिलचस्प बदलाव है और इस मुकाबले में भारतीय टीम कुल 6 बदलाव के साथ उतरी है.