नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में उतरेगी. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के जरिए छह साल बाद कोलकाता में टेस्ट क्रिकेट का आयोजन हो रहा है.टेस्ट मैच में टॉस शुक्रवार सुबह 9 बजे होगा जबकि मुकाबले में पहली गेंद सुबह 9:30 बजे फेंकी जाएगी. टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. भारत हाल में गिल की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा था. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2- 0 से अपने नाम की थी. भारत को उसके घर में किसी भी टीम के लिए हराना आसान नहीं है.
वहीं दूसरी ओर, तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारा है. लेकिन इस बार प्रोटियाज टीम का सामना भारत से है. दक्षिण अफ्रीका पिछले 15 सालों से भारत में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है. टीम को यहां आखिरी जीत 2010 में मिली थी. उसके बाद भारत में 8 मैच खेले गए जिनमें से भारत ने 7 जीते जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा. वहीं, बतौर कप्तान बावुमा ने 10 में से 9 टेस्ट मैच जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
2019 के बाद कोलकाता में पहला टेस्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में छह साल बाद किसी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आखिरी बार इस वेन्यू पर नवंबर 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट खेला गया था, जिसमें भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. कोलकाता में अब तक 42 टेस्ट खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं. 20 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां 3 टेस्ट खेले गए हैं. भारत ने 2 मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने 1 मैच जीता है. भारत ने पिछले दो मैच जीते हैं.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अब तक कड़ी टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 16 और दक्षिण अफ्रीका ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस बीच, भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 11 में उसे जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. 3 मैच ड्रॉ रहे. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज़ 2023-24 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही थी.
शुभमन गिल इस साल 5 शतक जड़ चुके हैं
भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए साल 2025 शानदार रहा है. वह टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं. उन्होंने आठ मैचों में पांच शतक की मदद से 979 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा 37 विकेट ले चुके हैं.गिल कोलकाता में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. इस साल वह 1000 टेस्ट रन पूरा कर सकते हैं.
केशव महाराज 19 विकेट ले चुके हैं
स्पिनर केशव महाराज इस साल दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक 19 विकेट झटक चुके हैं जबकि बल्लेबाजी में वियान मुल्डर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मुल्डर जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी भी जड़ चुके हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा.