Last Updated:
Bihar Chunav News: चुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की साइलेंट स्ट्राइक ने यादव बहुल इलाकों में कमाल कर दिया. मोहन यादव की छवि से बिहार के लोग प्रभावित हुए. यादव बहुल इलाकों में एनडीए की रिकॉर्ड जीत के आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए हैं.
Bhopal News: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की चमकदार जीत ने यादव डॉमिनेटेड क्षेत्रों में इतिहास रच दिया. जहां आरजेडी का किला हमेशा अटल माना जाता था, वहां मोदी फैक्टर और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव की ‘साइलेंट स्ट्राइक’ ने अप्रत्याशित परिणाम दिए. यादव बाहुल्य इलाकों में NDA की जीत ने साबित किया कि विकास और सुशासन की राजनीति जातिगत बंधनों को तोड़ सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि सीएम मोहन यादव की सादगीपूर्ण छवि ने बिहार के यादव वोटरों को प्रभावित किया.
चुनाव विश्लेषण से पता चलता है कि मधुबनी, दरभंगा, सीवान जैसे यादव बहुल जिलों में NDA ने 70% से अधिक सीटें जीतीं. RJD का वोट बैंक, जो पहले 80% तक यादव समर्थन पर टिका था, इस बार 40% से नीचे सिमट गया. सीएम मोहन यादव ने प्रचार के दौरान ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर जोर दिया, बिना शोर-शराबे के जमीनी स्तर पर संपर्क बढ़ाया. एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “यादव डॉमिनेटेड क्षेत्रों में मोदीजी की राष्ट्रीय छवि और मोहन यादव की स्थानीय अपील ने मिलकर ‘साइलेंट स्ट्राइक’ की. RJD का किला बाहर से नहीं, भीतर से टूटा.”
अब लोकतंत्र परिपक्व हो गया है…
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह जीत बिहार की जनता का फैसला है, जो जाति से ऊपर उठकर विकास चुन रही है. मोदीजी के नेतृत्व में NDA ने साबित किया कि सत्ता में रहते भी विश्वास बनाए रखा जा सकता है.” उन्होंने कहा, “मोदीजी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास हमारा नारा है. धर्म या जाति आधारित बंटवारा अब जनता बर्दाश्त नहीं करती. विकास के साथ जनता चलती है, सुशासन के साथ दौड़ती है. लोकतंत्र परिपक्व हो गया है.
वहीं, चुनावी विशेषज्ञों का कहना है कि एनडीए की यह जीत राष्ट्रीय राजनीति में नया संदेश देती है विकास की लहर अब जातिगत गढ़ों को भी पार कर रही है. बिहार में डबल इंजन सरकार के गठन से विकास को नई गति मिलेगी.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें