Kia Seltos Car Loan: 2 लाख के डाउनपेमेंट के साथ कितनी बनेगी हर महीने की EMI, जानें पूरी डिटेल

Kia Seltos Car Loan: 2 लाख के डाउनपेमेंट के साथ कितनी बनेगी हर महीने की EMI, जानें पूरी डिटेल


Last Updated:

Kia Seltos Car Loan: किआ सेल्टोस HTE O की ऑन-रोड कीमत दिल्ली में लगभग 13.03 लाख रुपये है, 2 लाख डाउन पेमेंट के बाद 7 साल के लिए EMI 17,750 रुपये होगी. इसका मुकाबला Mahindra XUV 700 से होता है. किआ सेल्टोस वर्तमान में कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी में शुमार की जाती है. इस कार को इंडिया में लॉन्च होते ही बायर्स का काफी प्यार मिला था.

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में Kia एसयूवी वाहनों की बिक्री करती है. अगर आप Kia की मिड साइज एसयूवी Seltos के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं और 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी, इसके बारे में हम आपको इस खबर में जानकारी दे रहे हैं.

Kia Seltos कीमत
Kia का Seltos का बेस वेरिएंट HTE O है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.79 लाख रुपये है. दिल्ली में इस गाड़ी को खरीदने पर लगभग 1.08 लाख रुपये आरटीओ और 48 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे. इसके साथ ही अन्य चार्ज के तौर पर 17,622 रुपये देने होंगे. इन सबके बाद Kia Seltos HTE O की ऑन-रोड कीमत लगभग 13.03 लाख रुपये होगी.

दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद EMI
अगर आप Seltos HTE O खरीदते हैं, तो बैंक द्वारा एक्स शोरूम कीमत पर फाइनेंस किया जाएगा. दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको लगभग 11.03 लाख रुपये बैंक से फाइनेंस करवाना होगा. यदि बैंक 9 प्रतिशत ब्याज दर पर 7 साल के लिए 11.03 लाख रुपये का लोन देता है, तो हर महीने 17,750 रुपये की EMI चुकानी होगी.

कुल कीमत का आकलन
यदि आप 9 प्रतिशत ब्याज दर पर 7 साल के लिए 11.03 लाख रुपये का कार लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने 17,750 रुपये की EMI देनी होगी. इस प्रकार 7 साल में आप करीब 3.87 लाख रुपये ब्याज के रूप में चुकाएंगे. अंततः, Seltos HTE O की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन-रोड और ब्याज मिलाकर लगभग 16.91 लाख रुपये हो जाएगी.

इन कारों को देती है टक्कर
Kia Seltos HTE O का मुकाबला Mahindra XUV 700, Tata Harrier, MG Hector, Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta, Honda Elevate जैसी बेहतरीन मिड साइज एसयूवी से होता है. किआ सेल्टोस इंडिया में कंपनी के सफल मॉडल्स में शुमार की जाती है. अगर आप का बजट साथ देता है तो ये कार एक बेहतरीन फीचर लोडेड एसयूवी ऑप्शन है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

2 लाख के डाउनपेमेंट के साथ कितनी बनेगी हर महीने की EMI, जानें पूरी डिटेल



Source link