कटनी में खून से लथपथ मिली दंपती की लाश: खेत की रखवाली कर रहे थे, टीआई बोले-प्रथम दृष्टया हत्या का मामला – Katni News

कटनी में खून से लथपथ मिली दंपती की लाश:  खेत की रखवाली कर रहे थे, टीआई बोले-प्रथम दृष्टया हत्या का मामला – Katni News



कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के सुनहरा गांव में एक पति-पत्नी खून से लथपथ लाश मिली। घटना शनिवार सुबह की है। दरअसल, दंपती शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की खेत की रखवाली के लिए गए थे।

.

शनिवार सुबह पति-पत्नी खून से लथपथ मृत पाए गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खेत की रखवाली कर रहे थे दंपती

मृतकों की पहचान लल्लू राम कुशवाहा (40) और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा (35) के रूप में हुई है। वे बिजौरी गांव के निवासी थे।दोनों पति-पत्नी लंबे समय से सुनहरा गांव में संत कुमार श्रीवास के खेत की रखवाली कर रहे थे। उनकी 13 साल की बेटी रश्मि भी उनके साथ रहती थी।

खेत पर बने घर में खून से लथपथ मिला शव

शनिवार सुबह जब स्थानीय ग्रामीण खेत के पास से गुजरे, तो उन्होंने लल्लू राम और प्रभा कुशवाहा को खेत पर बने घर में खून से सना हुआ मृत पाया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और दोनों शवों को कब्जे में लिया। आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

बड़वारा थाना प्रभारी के. के. पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतकों के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस हत्या के हथियार और इसके पीछे की मंशा सहित सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।



Source link