कमरे में था सेटअप, छप रहे थे 500-500 के नोट, एडवांस ट्रिक से भोपाल पुलिस हैरान

कमरे में था सेटअप, छप रहे थे 500-500 के नोट, एडवांस ट्रिक से भोपाल पुलिस हैरान


Last Updated:

Bhopal Crime News : भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में पुलिस ने 21 वर्षीय विवेक यादव को नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी घर में ही पूरा प्रिंटिंग सेटअप बनाकर 500 के नोट तैयार करता था. पुलिस ने उसके पास से 2.25 लाख रुपए के फर्जी नोट, प्रिंटर, कटर, डाई और विशेष कागज बरामद किया. आरोपी इंटरनेट पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीख गया था और अब तक 5–6 लाख रुपए के नोट बाजार में खपा चुका है.

भोपाल में नकली नोटों के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा है.

रमाकांत दुबे
भोपाल.
राजधानी पुलिस ने पिपलानी इलाके से नकली नोट छापने वाले 21 वर्षीय युवक विवेक यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपी घर पर ही 500 रुपए के नकली नोट तैयार कर रहा था. उसके पास से बड़ी मात्रा में सामान और नकली करेंसी मिली. आरोपी लंबे समय से यह काम कर रहा था. पुलिस को 14 नवंबर को सूचना मिली कि काले कपड़े पहने एक युवक इलाके में नकली नोट खपाने पहुंचा है. पुलिस ने घेराबंदी की और युवक को पकड़ लिया. उसके पास से 500 के 23 नकली नोट मिले. नोट पहली नजर में बिलकुल असली जैसे दिख रहे थे.

पूछताछ में युवक ने अपना नाम विवेक यादव बताया. वह करोंद क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने मोबाइल चेक किया तो नकली नोट बनाने के कई वीडियो मिले. विवेक इन वीडियो को बार-बार देखकर तकनीक सीख गया था. उसने बताया कि वह पहले प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है. उसे रंग, कागज और कटिंग की बारीक समझ है. इसके बाद उसने नकली नोट छापने का तरीका खोजा. इसके लिए उसने कई तरह से ऑनलाइन तौर-तरीके समझे और उन पर प्रैक्टिस की. इसके बाद वह नकली नोट खुद ही खपाने लगा. उसे यह आशंका नहीं थी कि उसकी करतूत का पर्दाफाश होगा और वह पकड़ा जाएगा.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक खास किस्म का कागज ऑनलाइन मंगाता था. इस कागज को वह ब्लेड से काटकर पेंसिल से मार्क करता था. फिर दो कागजों को जोड़कर आरबीआई की पट्टी चिपकाता था. इसके बाद प्रिंटर से 500 का प्रिंट निकालता था. वह वॉटरमार्क की डिटेल जोड़कर नोट को पूरी तरह असली जैसा बनाता था. सामान्‍य तौर पर यह नकली नोट एक नजर में असली ही लगता था. भीड़भाड़ वाली दुकानों और जगहों पर आरोपी ऐसे नोट चला देता था.

घर की तलाशी में मिला पूरा सेटअप, 500 के 428 नकली नोट भी मिले
विवेक अब तक 5–6 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुका है. वह योजना बनाकर शहर के दूसरे इलाकों में जाता था. वहां नकली नोट से सामान खरीदता था और बदले में खुल्ले में असली नोट लेता था. आरोपी ने यह तरीका कई बार अपनाया. जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो बड़ा सेटअप मिला. कमरे में कंप्यूटर, प्रिंटर, पंच मशीन, नोट की डाई, गोंद, कटर, स्क्रीन प्लेट, वाइबल पेपर और लाइट बॉक्स रखे मिले. उसके पास से 500 के 428 नकली नोट भी मिले. इन नोटों की कुल कीमत 2,25,500 रुपए है.

नकली नोटों के इस गिरोह के नेटवर्क की जांच में पुलिस 
एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने बताया कि आरोपी पूरी तैयारी के साथ नकली नोट छाप रहा था. वह नोटों को कई बार चेक करता था ताकि कोई गलती नजर न आए. पुलिस यह पता लगा रही है कि उसके संपर्क में और कौन लोग शामिल हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

कमरे में था सेटअप, छप रहे थे 500-500 के नोट, एडवांस ट्रिक से भोपाल पुलिस हैरान



Source link