Last Updated:
Team India close to win first test against south africa: भारत कोलकाता टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंच गया है. इस टेस्ट मैच में तीसरे दिन रिजल्ट आ जाएगा. दूसरे दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 93 के स्कोर पर उसके सात विकेट गिरा दिए. पहली पारी में 30 रन की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया से मेहमान प्रोटियाज टीम 63 रन से आगे है. दूसरे दिन खराब रोशनी की वजह से खेल रोके जाने तक मेहमान टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश नाबाद लौटे. दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे. इस मुकाबले स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में चार विकेट ले चुके हैं.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता टेस्ट मैच में जीत की दहलीज पर है. भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 93 रन पर सात विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. दक्षिण अफ्रीका के पास दूसरी पारी में 63 रन की बढ़त है और उसके तीन विकेट शेष है. स्टंप्स के समय पारी के सर्वोच्च स्कोरर कप्तान तेम्बा बावुमा (29) के साथ कोर्बिन बॉश (एक) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में चार जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल को एक सफलता मिली. इससे पहले भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमटी. कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर हार्ट होना पड़ा. उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं.
ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने अपनी क्लासिकल ऑफ स्पिन का शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन भारत को 62.2 ओवर में 189 रन पर आउट करके उसे केवल 30 रन की मामूली बढ़त ही हासिल करने दी. भारत की पारी एक तरह से नौ विकेट पर समाप्त हुई क्योंकि कप्तान शुभमन गिल स्लॉग स्वीप के दौरान गर्दन में ऐंठन के कारण चोटिल हो गए और बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं लौटे. हार्मर ने क्लब हाउस छोर से लगातार 14.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे धीमी और खुरदरी पिचों पर रविचंद्रन अश्विन के प्रभाव की यादें ताजा हो गईं. उन्होंने भारत के बाएं हाथ के छह बल्लेबाजों को लगातार निशाना बनाया और उनमें से तीन बल्लेबाजों वाशिंगटन सुंदर (29), रवींद्र जडेजा (27) और अक्षर पटेल (16) को आउट किया.
भारतीय टीम तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर सकती है.
जडेजा और अक्षर ने 45-45 गेंदें खेलीं
बल्लेबाज के रूप में उपयोगी योगदान देने के लिए मशहूर इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया. वाशिंगटन ने 82 गेंदों का सामना किया, जबकि जडेजा और अक्षर ने 45-45 गेंदें खेलीं. इसके बावजूद हार्मर की गेंद को अंदर की ओर टर्न कराने की क्षमता निर्णायक साबित हुई. लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को यानसन (35 रन देकर तीन विकेट) ने हाई कोर्ट एंड से उनका शानदार साथ दिया. लंच के बाद के सत्र में भारतीय टीम के वापसी के संकेत मिले जब ध्रुव जुरेल (14) ने कॉर्बिन बॉश की तीन गेंदों पर दो चौके जड़े. लेकिन हार्मर के खिलाफ ऊपर की ओर ड्राइव करने का उनका प्रयास रिटर्न कैच में समाप्त हो गया.
भारत ने सुबह एक विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया
भारत ने सुबह एक विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया. केएल राहुल और वाशिंगटन ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वापसी करने में सफल रहे. राहुल और वाशिंगटन ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. उन्होंने डिफेंस में मजबूती दिखाई और टर्न लेती गेंदों के खिलाफ संयम बनाए रखा. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद सत्र का स्वरूप नाटकीय रूप से बदल गया, जिसका श्रेय अनुभवी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर को जाता है. हार्मर ने एक क्लासिकल ऑफ स्पिनर की तरह गेंदबाजी करके सबसे पहले वाशिंगटन को आउट किया जिन्होंने 82 गेंद पर 29 रन बनाए. उन्होंने स्लिप में एडेन मार्करम को कैच देने से पहले अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया.
गिल तीन गेंदों पर चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए
शुभमन गिल तीन गेंदों पर चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्होंने हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा, लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन हो गई.फिजियो तुरंत ही मैदान पर पहुंचे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा. यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 35वें ओवर में घटी. इसके बाद केशव महाराज ने राहुल को आउट करके भारत को करारा झटका दिया. इस सलामी बल्लेबाज़ ने सुबह टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए लेकिन 119 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया और वह भी स्लिप में मार्करम को कैच देकर पवेलियन लौटे। तीसरे अंपायर ने कैच की पुष्टि की.
जब भारत ऋषभ पंत के जवाबी हमले से उबरने की उम्मीद कर रहा था तब बाएं हाथ का यह बल्लेबाज युवा तेज गेंदबाज कोर्बिन बॉश के बाउंसर पर विकेट के पीछे कैच दे बैठा. पंत ने अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान 24 गेंद पर 27 रन बनाए जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें