खरगोन में शनिवार को आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई गई। इसी अवसर पर शहर के बिष्टान नाका तिराहे पर जननायक टंट्या मामा की 9 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया। इस तिराहे का नामकरण भी शहीद टंट्या मामा के नाम पर किया गया है।
.
समारोह के मुख्य अतिथि खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार रहे। उन्होंने कहा कि महानायक टंट्या मामा के कार्यों से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। मूर्ति का अनावरण क्रेन की मदद से किया गया, जिस दौरान फूलों की बौछार भी की गई।
विधायक पाटीदार ने इस दिन को गौरवशाली बताया। उन्होंने कहा, “जननायक बिरसा मुंडा की मूर्ति का अनावरण हुआ है। इससे हमें उनके कार्य से प्रेरित कर आगे बढ़ने में प्रोत्साहन मिलेगा।” इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे, भिलाला समाज जिलाध्यक्ष गणेश डाबर, कलेक्टर भव्या मित्तल और भागीरथ बडोले भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इससे पहले, आदिवासी समाज ने बिष्टान नाका से कॉलेज तक एक रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों ने टंट्या मामा की मूर्ति पर फूलों की बौछार की। लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर यह रैली कॉलेज पहुंची, जहाँ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
देखिए तस्वीरें…

