गौर चौकी के ठीक सामने स्थित शक्ति ऑटो डील से दिनदहाड़े एक बाइक चोरी हो गई। यह घटना गौर चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई, जहां चोरों ने ऑटो डील की दुकान से बाइक चुराई और फरार हो गए।
.
बाइक चोरी होने के बाद मालिक प्रमोद मिश्रा गौर चौकी पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने केवल उनका आवेदन लिया और एफआईआर दर्ज नहीं की। प्रमोद मिश्रा ने पुलिस को चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया था।
प्रमोद मिश्रा का आरोप है कि पुलिस ने वीडियो सबूत होने के बावजूद मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ आवेदन लेकर उन्हें वापस भेज दिया। इस कथित हीलाहवाली के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के इस ढीले रवैये के चलते गौर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनता में भय का माहौल है।