झाबुआ में आंगनवाड़ी का खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत: 11 बच्चों को उल्टी-दस्त; 6 जिला अस्पताल रेफर, सीडीपीओ को नोटिस जारी – Jhabua News

झाबुआ में आंगनवाड़ी का खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत:  11 बच्चों को उल्टी-दस्त; 6 जिला अस्पताल रेफर, सीडीपीओ को नोटिस जारी – Jhabua News


झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र स्थित एक आंगनवाड़ी केंद्र में दाल-रोटी खाने के बाद 11 बच्चे बीमार पड़ गए। शुक्रवार को सभी बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद देर शाम 6 बच्चों को झाबुआ जिला अस्पताल रेफर किया गय

.

दाल-रोटी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

घटना थांदला क्षेत्र के बोरवा आंगनवाड़ी केंद्र की है। अभिभावकों ने बताया कि गुरुवार को बच्चों को दाल-रोटी परोसी गई थी। भोजन करने के कुछ समय बाद ही बच्चों को उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हो गई। हालत बिगड़ने पर शुक्रवार को सभी 11 बच्चों को थांदला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

6 बच्चे झाबुआ रेफर

जानकारी के अनुसार, शनिवार को 6 बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब होने पर उन्हें झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, शेष 5 बच्चों का उपचार थांदला के सिविल अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों की हालत अब स्थिर है।

प्रशासन ने शुरू की जांच

मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। एसडीएम महेश मंडलोई ने बताया कि सीडीपीओ को नोटिस जारी किया जा रहा है। यह भी सामने आया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिव्या मावी इस समय बीएलओ का काम संभाल रही थीं, जिसके चलते आंगनवाड़ी केंद्र की जिम्मेदारी सहायिका कविता भूरिया देख रही हैं।

खराब भोजन की पुष्टि

अस्पताल पहुंचे बाल विकास परियोजना अधिकारी बालूसिंह ने खराब भोजन परोसे जाने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच करवाई जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link