नर्मदापुरम जेल के बंदी की हमीदिया अस्पताल में मौत: 18 दिन बाद मर्ग कायम, हत्या के केस में उम्रकैद की सजा काट रहा था – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम जेल के बंदी की हमीदिया अस्पताल में मौत:  18 दिन बाद मर्ग कायम, हत्या के केस में उम्रकैद की सजा काट रहा था – narmadapuram (hoshangabad) News



नर्मदापुरम केंद्रीय जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे एक बंदी की 27 अक्टूबर की रात भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी। अब 18 दिन बाद भोपाल से डायरी आने पर कोतवाली पुलिस ने 14 नवंबर की रात मर्ग दर्ज किया। मामले में भोपाल में न्यायिक जांच च

.

जेल अधीक्षक संतोष सिंह सोलंकी ने बताया कि, बंदी चंद्रभान सिंह हत्या के अपराध में उम्रकैद की सजा काट रहा था। उसे सितंबर में बरेली जेल से नर्मदापुरम केंद्रीय जेल भेजा गया था। यहां आने के बाद से वह बीमार रहता था।

दो बार हमीदिया में भर्ती हुआ था

सोलंकी के अनुसार, बंदी की तबीयत खराब होने पर उसे पहले भी हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही में हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल नर्मदापुरम से फिर भोपाल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी जेल प्रशासन को 28 अक्टूबर की सुबह मिली।



Source link