मुंबई-शकूरबस्ती ट्रेन में नाबालिग ने अटेंडर को चाकू मारा: रतलाम आने के पहले हमला किया; गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया – Ratlam News

मुंबई-शकूरबस्ती ट्रेन में नाबालिग ने अटेंडर को चाकू मारा:  रतलाम आने के पहले हमला किया; गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया – Ratlam News


मुंबई-शकूरबस्ती वीकली ट्रेन (09003) में चाकूबाजी की घटना हो गई। चलती ट्रेन में नाबालिग ने ट्रेन के एसी कोच अटेंडर को चाकू मार दिया। चाकूबाजी की घटना ट्रेन के रतलाम आने के 15 से 20 मिनट पहले हुई। जीआरपी ने नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया ह

.

घटना शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे की है। घायल अभिषेक प्रतापसिंह पिता ज्ञानेंद्रसिंह ने जीआरपी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया मैं ट्रेन नं. 09003 मुंबई शकुर बस्ती के बी-5 कोच में अटेंडर हूं। GS IS इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में ठेकेदार प्रदीप सिंह तोमर के अंडर में काम करता हूं। 14 नवंबर की मुंबई सेंट्रल 10.30 बजे चली थी। बेड सीट लगाने का काम कर रहा था। दाहोद स्टेशन से ट्रेन चलने के लगभग एक घंटे बाद रनिंग ट्रेन में एक लड़का मुझ से झगड़ा करने लगा। मैं बी-1 कोच से अपने भाई सचिन को बुलाकर लाया तो वो लड़का बी-4 कोच के गेट के पास खड़ा था।

मुझे व मेरे भाई सचिन को गाली देना लगा। मना किया तो उसने चाकू निकालकर मेरे दाहिने कूल्हे पर मार दिया। बोला की आज तो छोड़ रहा अगली बार दिखा तो जान से मार दूंगा। इस दौरान यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वह चाकू लेकर ट्रेन के पीछे अंदर ही अंदर भाग गया। उसे मौजूद यात्रियों ने पकड़ लिया है।

चाकू मारने के 15-20 मिनट बाद रतलाम आया। ट्रेन के रतलाम पहुंचने पर एबुलेंस से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जीआरपी ने नाबालिग के खिलाफ 118 (1), 296 (a), 351 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है।

यह है विवाद का कारण बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाला अवैध वैंडर है जो ट्रेनों में सामान चढ़ाने का काम करता है। नाबालिग आरोपी को बी-4 कोच में पानी की बोतलें चढ़ाने को लेकर अटेंडर अभिषेक ने रोका तो विवाद कर चाकू मारा है।

हालांकि पूरे मामले की जांच जीआरपी कर रही है। जीआपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया आरोपी 17 साल का है। गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।



Source link