सीबीडीटी के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने दिए टॉस्क: बकाया टैक्स वसूलने कमिश्नर बनाएंगे एक्शन प्लान, दो दिवसीय कॉन्क्लेव में चर्चा – Bhopal News

सीबीडीटी के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने दिए टॉस्क:  बकाया टैक्स वसूलने कमिश्नर बनाएंगे एक्शन प्लान, दो दिवसीय कॉन्क्लेव में चर्चा – Bhopal News



सीबीडीटी के चेयरमैन रवि अग्रवाल।

आयकर विभाग की सभी विंग को टैक्स कलेक्शन के एरियर और करंट डिमांड को टाइम लिमिट में पूरा करना है। इसके साथ ही स्टैक होल्डर्स को नए आयकर अधिनियम की जानकारी देने के लिए अगले तीन महीनों में देशव्यापी आउटरीच कार्यक्रम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सभी प्

.

राजधानी के एक होटल में चल रही दो दिनी कांक्लेव में सीबीडीटी के चेयरमैन रवि अग्रवाल समेत विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। आयकर विभाग की प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स कांक्लेव में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष रवि अग्रवाल एवं बोर्ड के सदस्य पंकज मिश्रा, संजय बहादुर, प्रसेनजीत सिंह और जी. अपर्णा राव शामिल हुए। इस कार्यक्रम में देशभर के इनकम टैक्स की सभी विंग में पदस्थ प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तों एवं आयकर आयुक्त (प्रशासन) ने हिस्सा लिया।

इस कॉन्क्लेव में आयकर विभाग से संबंधित सभी मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया, जिसमें मुख्य रूप से (सीपीग्राम) CPGRAM का निवारण, अपील निस्तारण, एसेसमेंट का समयबद्ध तरीके से निपटारा, बजट कलेक्शन, एरियर डिमांड, करंट डिमांड आदि पर चर्चा की गई।

इस मौके पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने सभी अधिकारियों से आयकर अधिनियम 2025 के संबंध में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्टैक होल्डर को इस नए अधिनियम को समझने और इसके अनुरूप कार्य करने के लिए सभी को तैयार करने के बारे में निर्देश जारी किए।

इस कार्यक्रम में अगले तीन महीनों में इस संबंध में देशव्यापी आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में भी डिस्कशन हुआ। इसके अलावा पूरे देश भर में आयकर कार्यालयों के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी आवश्यकताओं पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ ) ललित कृष्ण सिंह दहिया, भारती सिंह आयकर आयुक्त (टीडीएस), राम कुमार यादव आयकर आयुक्त (प्रशासन), गुंजन वार्ष्णेय अपर आयकर आयुक्त (प्रशासन), सतेंद्र सिंह मेहरा संयुक्त आयकर आयुक्त (टीडीएस), चेतन शर्मा आयकर उपायुक्त (प्रशासन), नवेद शफकत, आयकर अधिकारी आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आयकर आयुक्त (प्रशासन) रामकुमार यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।



Source link