2025 Hyundai Venue vs Maruti Brezza: हुंडई की बहुप्रतीक्षित सेकंड जनरेशन हुंडई वेन्यू की भारत के बाजार में ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है. 2025 हुंडई वेन्यू का सीधा मुकाबला मार्केट में सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी कार मारुति ब्रेजा से है. अब देखना ये होगा कि क्या नई हुंडई वेन्यू कार मारुति ब्रेजा को ऑन-रोड कड़ी टक्कर दे पाएगी? चलिए आपको बताते हैं इन दोनों गाड़ियों में कितना अंतर है.
2025 Hyundai Venue vs Maruti Brezza: कीमत
हुंडई की सब-4 मीटर एसयूवी कार का एंट्री-लेवल मॉडल ब्रेजा से ज्यादा सस्ता है. 2025 हुंडई वेन्यू की कीमत 7.90 लाख रुपए से 15.69 लाख रुपए है. जबकि मारुति ब्रेजा की कीमत 8.26 लाख रुपए से 13.01 लाख रुपए के बीच है. ब्रेजा के टॉप वेरिएंट की कीमत हुंडई वेन्यू के मुकाबले कम है. इसका मुख्य कारण ये है कि वेन्यू कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आती है, जबकि मारुति ब्रेजा के साथ केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है.
2025 Hyundai Venue vs Maruti Brezza: साइज
इन दोनों एसयूवी कार की लंबाई बिलकुल बराबर है, लेकिन वेन्यू एसयूवी ब्रेजा से 10 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है, मारुति की एसयूवी कार वेन्यू से 20 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है, जिससे इसमें लंबी हाइट वाले पैसेंजर को ज्यादा हेडरूम स्पेस मिल पाती है.नई हुंडई वेन्यू कार के व्हीलबेस का साइज ब्रेजा से 20 मिलीमीटर ज्यादा है, जिससे इसमें अब पर्याप्त लेगरूम स्पेस मिल सकेगी.
- 2025 Hyundai Venue vs Maruti Brezza: इंजन ऑप्शन
डीसीटी – डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन - एटी – टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
नई हुंडई वेन्यू एसयूवी में ब्रेजा के मुकाबले पावरट्रेन के लिए बायर्स को ज्यादा ऑप्शंस मिलते हैं. वेन्यू कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. ब्रेजा में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है, जो हुंडई वेन्यू में नहीं मिलता है.
हुंडई वेन्यू में ब्रेजा के मुकाबले ज्यादा ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की चॉइस ( 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एटी) भी दी गई है. मारुति ब्रेजा एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.
2025 Hyundai Venue vs Maruti Brezza: माइलेज
माइलेज की बात करें तो ब्रेजा सीएनजी 25 किलोमीटर/किलोग्राम से ज्यादा का माइलेज देती है. जबकि, ब्रेजा स्टैंडर्ड वर्जन की सर्टिफाइड माइलेज 19 किमी/लीटर से 20 किमी/लीटर के बीच है.इन तीनों इंजन ऑप्शन में से वेन्यू डीजल-एमटी कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा 20.99 किमी/लीटर का माइलेज देता है. जबकि, इसके नए डीजल-ऑटोमेटिक सेटअप के सर्टिफाइड माइलेज आंकड़े सबसे कम 17.9 किमी/लीटर है.
2025 Hyundai Venue vs Maruti Brezza: फीचर
इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार में ऑल एलईडी लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर कॉमन मिलते हैं. नई कार होने के नाते हुंडई वेन्यू में ब्रेजा के मुकाबले कई अतिरिक्त प्रीमियम कंफर्ट फीचर दिए गए हैं जिनमें डुअल और बड़ा 12.3-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और लेवल-2 एडीएएस सूट शामिल हैं। 2025 हुंडई वेन्यू में ब्रेजा के मुकाबले इन 10 फीचर का एडवांटेज मिलता है. वहीं, वेन्यू के मुकाबले मारुति ब्रेजा एसयूवी में हेड्स-अप डिस्प्ले, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं.
2025 Hyundai Venue vs Maruti Brezza: निष्कर्ष
हुंडई वेन्यू लॉन्चिंग से ही ब्रेजा के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर कार रही है क्योंकि इसमें कई अतिरिक्त फीचर और इंजन ऑप्शन का एडवांटेज मिलता है. हुंडई ने सेकंड जनरेशन मॉडल के साथ भी यही फॉर्मूला अपनाया है जिसके चलते यह गाड़ी कई सारे पैरामीटर पर मारुति की एसयूवी कार से ज्यादा बेहतर साबित होती है. इस एसयूवी कार में कई सारे इंजन-ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं.
सीएनजी ऑप्शन
जबकि, मारुति ब्रेजा एक शानदार सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट की चॉइस दी गई है जो इसे बायर्स के लिए एक ज्यादा प्रैक्टिकल चॉइस बनाता है. हालांकि, वेन्यू के मुकाबले इसमें कई प्रीमियम टच कम है. मारुति ने इस गाड़ी में पर्याप्त टेक्नोलॉजी दी है जिससे इसमें सभी बेसिक फीचर कवर हो सकें. अगर आप कोई सिटी फ्रेंडली एसयूवी कार खरीदने चाहते हैं और आप हाइवे पर कभी-कभी जाना पसंद करते हैं तो आपके लिए ब्रेजा काफी अच्छी रहेगी. इसमें कोई ज्यादा फैंसी फीचर नहीं दिए गए हैं.