Ravindra Jadeja and CSK 13 year old relationship end: आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ा बदलाव हुआ है. पिछले 12 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे रवींद्र जडेजा अब इस टीम से अलग हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और जडेजा का 13 साल पुराना रिश्ता टूट गया. जडेजा का नया ठिकाना उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स है. चेन्नई की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए संजू सैमसन को अपने पाले में लाने के लिए जडेजा और सैम कुरेन को जाने दिया. संजू को 18 करोड़ रुपए में अपने साथ ले आए. यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी डील है.
अब सवाल ये है कि आखिर क्यों जडेजा और चेन्नई का सफर खत्म हो गया, दोनों के रास्ते अलग होने की वजह क्या है? इस सवाल के बीच CSK के मैनेजिंग डायरेक्टर कासी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि जडेजा को जाने देना चेन्नई के लिए कितना मुश्किल फैसला था और आखिर टीम ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
CSK के सीईओ क्या बोले?
CSK के सीईओ डायरेक्टर कासी विश्वनाथन ने माना कि बदलाव कभी आसान नहीं होते. उन्होंने जडेजा और करन जैसे खिलाड़ियों को ट्रेड करना टीम के इतिहास का सबसे कठिन फैसला करार दिया. उन्होंने कहा ‘किसी भी टीम के सफर में बदलाव कभी आसान नहीं होता. रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी को, जो एक दशक से भी ज्यादा समय से फ्रैंचाइजी का अभिन्न अंग रहे हैं, और सैम कुरेन को टीम से बाहर करना टीम के इतिहास में हमारे द्वारा लिए गए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था.’
(@ChennaiIPL) November 15, 2025
कासी विश्वनाथन ने किया बड़ा खुलासा
कासी विश्वनाथन ने खुलासा किया है कि ‘यह फैसला जडेजा और करन दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है. हम जडेजा के बेहतरीन योगदान और उनकी छोड़ी हुई पहचान के लिए बहुत आभारी हैं. जब मैंने जडेजा से बात की तो उन्होंने भी साफ कहा कि अगर मौका है तो वे थोड़ा ब्रेक लेना चाहेंगे, क्योंकि उनका व्हाइट बॉल करियर भी आखिर के दौर में है. हम जडेजा और करन दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’
संजू को लेकर क्या है CSK का प्लान?
कासी विश्वनाथन संजू को अपने पाले में लाने से खुश हैं. उन्होंने कहा ‘हम संजू सैमसन का भी स्वागत करते हैं, जिनका कौशल और उपलब्धियां हमारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करती हैं. यह निर्णय बहुत सोच-समझकर, सम्मानपूर्वक और दीर्घकालिक दृष्टि से लिया गया है. ये बयान बताता है कि सीएसके संजू में फ्यूचर देख रही है. इसलिए उन्हें लंबे समय के लिए टीम में लाया गया है. संजू को कप्तानी भी दी जा सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स के बड़े मैच विनर थे जडेजा
रवींद्र जडेजा CSK के सबसे बड़े मैच विनर्स में शामिल रहे हैं. उन्होंने 13 साल चेन्नई के साथ बिताए. पीली जर्सी में उन्होंने ज्यादा 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. कभी गेंद तो कभी बैट..जडेजा ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है. चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में जडेजा के आंकड़े जबरदस्त हैं. उन्होंने इस मैदान पर 55 T20 मैचों में 37 विकेट लिए है. इसमें से 54 मैच CSK से खेले हैं, जिसमें 35 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. वहीं बल्ले से उन्होंने 55 T20 मैचों में 16.70 की औसत से 518 रन बनाए हैं. चेन्नई के होम ग्राउंड पर जडेजा के यह आंकड़े काबिले तारीफ हैं.
3 खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया
बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 2012 से CSK के अहम खिलाड़ी रहे हैं. वे 2018, 2021 और 2023 में CSK की खिताबी जीत का हिस्सा रहे. उन्होंने टीम के लिए 150 से ज्यादा विकेट लिए और 2300 से अधिक रन बनाए. उनका जाना चेन्नई के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: अब MS Dhoni के साथ गर्दा उड़ाएंगे संजू सैमसन, CSK ने येलो जर्सी के साथ किया वेलकम, मिलेंगे इतने करोड़