इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, एक के लिए तो मारमारी हो जाएगी!

इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, एक के लिए तो मारमारी हो जाएगी!


Last Updated:

IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए रिटेंशन को पूरा कर लिया गया है. इसके बाद अब आईपीएल मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों का बाजार सजेगा. मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबुधाबी में किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन पर मिनी ऑक्शन में पैसों की बारिश हो कसकती है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के लिस्ट को जारी कर दिया गया है. इस रिटेंशन के बाद अब मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबुधाबी में आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन में केकेआर सबसे ज्यादा पर्स के साथ टेबल पर बैठेगी. ऐसे में आइए जानते उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन पर सबकी नजर रहेगी.

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. ऐसे में पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है. मैक्सवेल अगर आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में आते हैं तो उन पर सभी 10 टीमों पर नजर रहेगी और उन्हें मोटा पैसा भी मिल सकता है. क्योंकि वह हर ऑक्शन में हॉट पिक रहे हैं.

Akashdeep Singh

पिछले सीजन में लखनऊ के लिए खेलने वाले आकाशदीप सिंह भी रिलीज किए गए हैं. भारतीय पिचों पर प्रभावी तेज गेंदबाज आकाशदीप को पिछले आईपीएल में लखनऊ ने 8 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, आकाशदीप चोट के कारण बहुत कम मैच खेल पाए थे. ऐसे में रिलीज किए जाने के बाद एक बार फिर आकाशदीप पर सभी टीमों की नजर रहेगी.

Iyer

केकेआर से रिलीज किए गए वेंकटेश अय्यर भी मिनी ऑक्शन में हॉट पिक साबित हो सकते हैं. हालांकि, पिछले आईपीएल की तरह इस बार उन्हें 23.75 करोड़ तो नहीं मिल पाएगा, लेकिन कई टीमें अच्छी रकम पर इस ऑलराउंडर को अपने साथ जरूर जोड़ना चाहेगी.

Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई को भी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने रिलीज किया है. बिश्नोई को लखनऊ ने पिछली बार 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, लेकिन इस बार बिश्नोई मिनी ऑक्शन में आएंगे. मिनी ऑक्शन में बिश्नोई पर सबसे ज्यादा नजर सीएसके की रहने वाली है, क्योंकि उसे रविंद्र जडेजा के स्पिन विकल्प की तलाश है.

Andre Russell

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर भी मारामारी हो सकती है. रसेल को पिछली बार केकेआर ने 12 करोड़ में रिटेन में किया था, लेकिन अब मिनी ऑक्शन में इस विस्फोटक खिलाड़ी के लिए कई टीमें 12 करोड़ से ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार होगी.

homesports

इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, एक के लिए तो मारमारी हो जाएगी!



Source link