Last Updated:
Khargone News: ऑनलाइन आरती बुकिंग की व्यवस्था काफी आसान रखी गई है. पहले चरण में भक्त को अपना नाम और पता दर्ज करना होगा. दूसरे चरण में वह किस मनोरथ से आरती कर रहा है, यह बताना होगा. तीसरे चरण में भुगतान करना होगा और चौथे में SMS के जरिए आरती का कंफर्मेशन मिलेगा.
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन की पवित्र और धार्मिक नगरी महेश्वर में लंबे इंतजार के बाद अब मां नर्मदा की दिव्य और भव्य आरती शुरू होने जा रही है. यह आरती बिल्कुल बनारस की तर्ज पर तीन मंचों से एक साथ, एक लय और एक समान मुद्राओं में की जाएगी. नर्मदा भक्त मंडल इस आयोजन की प्रमुख संस्था है, जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. 6 दिसंबर शौर्य दिवस से शुरू होने वाली यह नियमित आरती महेश्वर के धार्मिक महत्व को और भी गहरा बनाएगी. दो दशक पहले मालवा के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित कमल किशोर नागर के सान्निध्य में रात 8 बजे आरती की शुरुआत हुई थी. अब उसी परंपरा को बड़े स्तर पर विस्तृत और व्यवस्थित रूप दिया जा रहा है. महेश्वर नगर परिषद ने इसके लिए घाट पर विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. आकर्षक लाइटिंग से सजी तीन छतरी रहित सुंदर तख्त तैयार किए गए हैं, जहां खड़े होकर पंडित रोजाना शाम को आरती करेंगे. नर्मदापुरम के प्रसिद्ध सेठानी घाट के प्रशिक्षित पंडितों द्वारा यहां के पंडितों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे आरती में एकरूपता बनी रहे.
महेश्वर का प्रमुख नर्मदा घाट पूरे रेवा खंड में सबसे सुंदर और विस्तृत माना जाता है. ऐसे में बनारस जैसी भव्य आरती यहां के पर्यटन को नई ऊंचाई देगी. इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और नगर की धार्मिक पहचान और सशक्त होगी. स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है. घाट पर बनारस जैसे सेटअप की तैयारियां भी तेजी से की जा रही हैं. यहां प्रतिदिन एक यजमान होगा, जो उस दिन की आरती का संपूर्ण खर्च वहन करेगा. आरती के लिए घंटियां, चंवर, पूजन सामग्री और मंच की विद्युत सज्जा नगर परिषद की ओर से सुनिश्चित की जा रही है.
क्यूआर कोड से कर सकेंगे पंजीयन
महेश्वर में मां नर्मदा के मुख्य अहिल्या घाट पर पिछले 20 साल से नियमित रूप से आरती होती रही है लेकिन इस बार इसे आकर्षक विद्युत सज्जा, नए तख्तों और एक समान मुद्राओं वाली आरती के साथ भव्य रूप दिया जा रहा है, जिसे देखने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचेंगे. आधुनिक तकनीक को भी इस आयोजन से जोड़ा गया है. नर्मदा भक्त मंडल एक डिजिटल क्यूआर कोड जारी करेगा, जिसके माध्यम से कोई भी भक्त ऑनलाइन पंजीयन कर यजमान बन सकेगा. इसके लिए मंडल के बैंक खाते से लिंक क्यूआर कोड तैयार किया जा रहा है. समिति का कहना है कि इससे प्रक्रिया बिल्कुल सरल और पारदर्शी होगी.
जल्द शुरू होगा बुकिंग पोर्टल
ऑनलाइन आरती बुकिंग की प्रक्रिया भी बहुत आसान रखी गई है. पहले चरण में व्यक्ति को अपना नाम और पता भरना होगा. दूसरे चरण में वह किस मनोरथ से आरती कर रहा है, यह दर्ज किया करना होगा. तीसरे चरण में भुगतान और चौथे में एसएमएस के जरिए कंफर्मेशन मिलेगा. शहर के होटल, रेस्टोरेंट और साड़ी दुकानों पर QR स्टैंड लगाए जाएंगे, जिनके जरिए सीधा बुकिंग पेज खुल जाएगा. तैयारियां लगभग पूरी हैं और जल्द ही बुकिंग पोर्टल लाइव होने वाला है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.