छिंदवाड़ा में अवैध अहातों पर प्रशासन का एक्शन: भास्कर की खबर के बाद कलेक्टर के निर्देश; देर रात तक चली कार्रवाई, कई पर केस दर्ज – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में अवैध अहातों पर प्रशासन का एक्शन:  भास्कर की खबर के बाद कलेक्टर के निर्देश; देर रात तक चली कार्रवाई, कई पर केस दर्ज – Chhindwara News


छिंदवाड़ा शहर में शराब दुकानों के आसपास खुलेआम चल रहे अवैध अहातों और चखना सेंटरों पर ‘दैनिक भास्कर’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। शनिवार को खबर प्रकाशित होते ही कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और आबकारी विभाग को सख्त कार्र

.

शनिवार को दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए उन सभी स्थानों की पड़ताल प्रकाशित की थी, जहां नियमों के विरुद्ध पीने-पिलाने की सुविधा खुलेआम उपलब्ध कराई जा रही थी। रिपोर्ट में बस स्टैंड से लेकर प्रमुख चौक-चौराहों तक की वह पूरी हकीकत सामने लाई गई थी, जिससे शहर के आमजन को लंबे समय से परेशानी हो रही थी।

कलेक्टर ने खबर पर लिया संज्ञान, दिए निर्देश खबर प्रकाशित होते ही कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे तत्काल संज्ञान में लिया और आबकारी विभाग को बिना देरी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार देर शाम और रविवार सुबह तक आबकारी की टीम लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय रही। विभाग ने तीन विशेष दल बनाकर अलग-अलग रूट पर कार्रवाई की ताकि किसी भी स्थान को छोड़ा न जाए।

कार्रवाई के दौरान शराब पीते मिले लोग

इन इलाकों में हुई कार्रवाई यह कार्रवाई बस स्टैंड, फव्वारा चौक, दीवानचीपुरा, रेलवे स्टेशन, नरसिंहपुर नाका, खजरी नाका, परतला, चंदनगांव, इमलीखेड़ा और सब्जी मंडी क्षेत्र में की गई। इन्हीं स्थानों पर शिकायतें सबसे ज्यादा मिल रही थीं और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में अवैध गतिविधियों का खुलासा किया गया था।

ठेलों-टपरों पर केस दर्ज, पीने वालों को हटाया कार्रवाई के दौरान शराब दुकानों के पास खड़े होकर पीने वाले लोगों को मौके से हटाया गया। वहीं, आसपास लगने वाले ठेलों और टपरों पर (जो पीने की सुविधा दे रहे थे) पिलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए गए।

ये अधिकारी रहे शामिल आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चौहान, भारती गौड़, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी उप निरीक्षक आकाश मेश्राम, जीत सिंह धुर्वे, वैशाली भगत, रूची बागरी सहित पूरा पुलिस और आरक्षक अमला शामिल रहा। टीम ने देर रात तक अवैध अहातों पर निगरानी रखी और कई स्थानों पर लोगों को समझाइश भी दी।

विभाग बोला- आगे भी जारी रहेगा अभियान विभाग ने यह भी साफ कहा है कि यह कार्रवाई एक दिन तक सीमित नहीं रहेगी। आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि शहर में अवैध पीने–पिलाने की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लग सके और आबकारी नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।



Source link