झाबुआ जिले में वन विभाग ने अवैध वन उपज के परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इसी क्रम में, पेटलावद वन परिक्षेत्र के गश्ती दल ने खैर की गीली लकड़ी से भरी एक महिंद्रा बोलेरो पिक-अप को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया है।
.
यह कार्रवाई 15 नवंबर 2025 की रात को की गई। वन अमले को रात लगभग 9:40 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि खैर की लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही, वन परिक्षेत्र अधिकारी ओमप्रकाश बिरला ने तत्काल एक गश्ती एवं चेकिंग दल का गठन कर उसे बीट कसारबर्डी क्षेत्र में भेजा।
वन अमले ने हनुमंतिया से मठमठ पक्का मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू की। रात 11:10 बजे के आसपास, हनुमंतिया की तरफ से एक महिंद्रा बोलेरो पिक-अप (रजिस्ट्रेशन नंबर MP11G4954) आती दिखाई दी। गश्ती दल ने टॉर्च की रोशनी से इशारा कर वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली।
चेकिंग के दौरान, वाहन के अंदर खैर प्रजाति की गीली लकड़ी भरी हुई पाई गई। चालक दिनेश पिता राणजी भाभर निवासी मोर, लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। वन मंडलाधिकारी अमित वसंत निकम और उप वन मंडलाधिकारी एस एल यादव के मार्गदर्शन में वाहन को तत्काल जब्त कर लिया गया।
वन अमले ने मौके पर ही भारतीय वन अधिनियम 1927 और म.प्र. अभिवहन (वनोपज) नियम 2022 की धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 415/25 दिनांक 15/11/2025 पंजीबद्ध किया। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र कार्यालय पेटलावद लाया गया है और राजसात (जब्ती) की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी ओमप्रकाश बिरला के नेतृत्व में प.स. पेटलावद दिनेश कुमार मालीवाड़, बीट गार्ड राजेश डिंडोर, प्रेमसिंह चारेल और राकेश कुमार भाभर का विशेष योगदान रहा।