Last Updated:
South Africa Beat India: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हरा दिया. टर्निंग ट्रैक पर टीम इंडिया को चौथी पारी में 124 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन मेजबान टीम खेल के तीसरे दिन टी ब्रेक से पहले 93 रन बनाकर सिमट गई.
कोलकाता: टर्निंग ट्रैक पर संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के बाद सिमोन हार्मर की फिरकी के कमाल से साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान भारत को 30 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया को इस मुकाबले में खेल के तीसरे दिन जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य का मिला था, लेकिन टी ब्रेक से पहले कप्तान शुभमन गिल के बिना टीम इंडिया की बल्लेबाजी 93 रन पर सिमट गई. शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के कारण मैच से बाहर थे.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 153 रन के स्कोर पर समेट दिया था. पहली पारी में 30 रनों की मिली बढ़त के कारण 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई रन बनाए ही ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया. यशस्वी के विकेट के बाद टीम इंडिया संभलने की कोशिश में ही थी कि केए राहुल भी आउट हो गए. 1 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद फिर विकेट की झड़ी लग गई और साउथ अफ्रीका ने मैच को अपने नाम कर लिया.
साउथ अफ्रीका के लिए हार्मर ने बरपाया कहर
साउथ अफ्रीका के लिए 124 रन को डिफेंड करते हुए सिमोन हार्मर ने कमाल की गेंदबाजी की. साउथ अफ्रीका के लिए हार्मर ने चौथी पारी में 14 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट लिए. हार्मर ने पारी में ध्रुव जुरे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया. इसके बाद केशव महाराज ने अपने 9वें ओवर में पहले अक्षर पटेल और फिर मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की जीत पर मुहर लगा दी. इन दोनों के अलावा मार्को यानसेन ने नई गेंद से 2 शुरुआती सफलता दिलाई थी. वहीं एडेन मार्करम के खाते में भी एक विकेट आया.
चौथी पारी में भारतीय टीम की बैटिंग रही फेल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चौथी पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल रही. 124 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए 7 बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. पारी में भारत के लिए एक समय वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने जरूर उम्मीद जगाई थी, लेकिन स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर वह टीम को जीत नहीं दिलाए. सुंदर ने टीम इंडिया के लिए 92 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अक्षर ने 2 छक्के और 1 छक्के की मदद से 17 गेंद में 26 रनों की पारी खेली. वहीं रविंद्र जडेजा ने 18 और ध्रुव जुरेल ने 13 रन बनाए.
टेम्बा और कॉर्बिन बॉस की पार्टनरशिप रहा टर्निंग पॉइंट
स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर किसी भी पारी में 200 रन नहीं बन पाया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 159 कन के स्कोर पर सिमट गई थी. पहली पारी में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अक्षर के खाते में 1 विकेट आया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में जैसे-तैसे 189 रन का स्कोर बनाकर 30 रनों की लीड हासिल की थी. इस पारी में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे.
पहली पारी में सिर्फ 159 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में भी हालत खराब थी, लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा की नाबाद 55 रनों की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के कारण मेहमान टीम 154 रन बनाने में सफल रही. टेम्बा ने निचले क्रम में कॉर्बिन बॉस के साथ मिलकर 79 गेंद में 44 रनों की पार्टनरशिप की जो कि मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ. कॉर्बिन बॉस ने 37 गेंद में 25 रनों की पारी खेली.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें