बैतूल जिले में सर्दी का असर तेज हो गया है। रविवार को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे पिछले 12 दिनों में पारे में 11.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। ठंड बढ़ने के साथ ही सर्दी-खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हु
.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 4 नवंबर को जिले का तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस था, जो 16 नवंबर को घटकर 9.7 डिग्री सेल्सियस रह गया। इस तरह, मात्र 12 दिनों की अवधि में तापमान में लगभग 11.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।
उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने से मौसम में ठंडक बढ़ी है। सुबह और देर शाम के समय गलन महसूस की जा रही है। अचानक बढ़ी ठंड के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
जिला अस्पताल की आरएमओ डॉ. रानू वर्मा ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ ही अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 800 से बढ़कर प्रतिदिन लगभग 1200 तक पहुंच गई है। इनमें अधिकांश मरीज सर्दी-खांसी और जुकाम से पीड़ित हैं।
डॉ. वर्मा ने लोगों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करें।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तरी हवाएं सक्रिय रहेंगी। इससे रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। दिन में धूप निकलने के बावजूद हवा में ठंडक बनी रहेगी।
देखिए तस्वीरें…

